नवोदय विद्यालय समिति ने स्थगित की CBT परीक्षा 2022, अब इस तारीख से होंगे एग्जाम
NVS CBT Exam 2022: नवोदय विद्यालय समिति ने कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की तारीखें बदल दी हैं. अब ये परीक्षा नई तारीखों पर आयोजित होगी. जानिए इस विषय में क्या है ताजा अपडेट.
NVS CBT 2022 Postponed: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने एनवीएस सीबीटी परीक्षा (NVS CBT Exam 2022) स्थगित कर दी है. अब ये कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर 2022 के महीने में आयोजित की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया हो, वे नया शेड्यूल देखने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – navodaya.gov.in
अब इन डेट्स पर होगा एग्जाम
इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में टीचर के पद भरे जाएंगे. ये वैकेंसी डायरेक्ट रिक्रटमेंट ड्राइव 2022-23, स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव 2022-23 के लिए हैं और जेएनवी के नॉर्थ ईस्टर्न रीजन एंड डिपार्टमेंटल एग्जामिनेशन/लिमिटेड डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2022-23 के लिए निकली हैं. नये शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम 10, 11, 15 और 16 दिसंबर 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा.
जल्द आएगा डिटेल्ड शेड्यूल
एनवीएस सीबीटी एग्जाम वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल के पदों को भरने के लिए 10 दिसंबर और 11 दिसंबर के दिन केवल दिल्ली में आयोजित दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर, 15 दिसंबर और 16 दिसंबर, 2022 को विभिन्न शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी सूचना जल्दी ही दी जाएगी.
ये है पुराना शेड्यूल
पुराने शेड्यूल के मुताबिक पहले परीक्षा 28, 29 और 30 नवंबर 2022, इन तीन दिनों में दो शिफ्टों में आयोजित होनी थी. इस एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया गया है. हालांकि परीक्षा के एडमिट कार्ड पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो एग्जाम में हिस्सा ले रहे हों, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी सीजीएल टियर वन का एडमिट कार्ड भी जारी
इस बीच एक और परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है. कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट टियर वन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एसएससी की इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वो आधिकारिक वेसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ssc.nic.in.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में निकले 4000 से अधिक PGT पद पर शुरू हुए आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI