NBE FET 2021 for Fellowship Entrance Test for FPIS Programme: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड {National Board of Examination -NBE} ने फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन अर्थात एनबीई एएफईटी 2021 इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक़ फेलोशिप प्रवेश परीक्षा {Fellowship Entrance Test} 2021 के लिए पंजीकरण आज, 4 जनवरी 2021 से शुरू हो गया है. जो भी कैंडिडेट्स इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एफपीआईएस स्कीम के अंतर्गत फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट nbe.edu.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.


इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक़ एनबीई एएफईटी 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 3 फरवरी 2021 है.


एनबीई फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें




  1. एनबीई एएफईटी 2021 इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी होने की तारीख: 4 जनवरी 2021

  2. ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 4 जनवरी 2021

  3. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख: 3 फरवरी 2021

  4. फेलोशिप प्रवेश परीक्षा की संभावित तारीख: 14 मार्च 2021

  5. एनबीई एएफईटी 2021 का रिजल्ट जारी करने की तारीख: 31 मार्च 2021


फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2021:


बता दें कि फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है साथ ही यह एक क्वालिफाईंग-कम-रैंकिंग परीक्षा है. जिसके आधार पर नेशनल बोर्ड {एफएनबी} के कोर्सेस में दाखिला दिया जाता है. एफईटी 2021 { Fellowship Entrance Test 2021} के माध्यम से वर्ष 2021 में शुरू होने वाले फेलोशिप कार्यक्रमों में दाखिला दिया जाना है. जो कैंडिडेट्स पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री / प्रोविजिनल पास सर्टिफिकेट (एमडी /एमएस / डीएम / एमसीएच / डीएनबी) या समकक्ष योग्यता रखते हैं वे Fellowship Entrance Test 2021 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.




उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन दिल्ली, मुंबई समेत देश भर के कुल 17 शहरों में किया गया था. हालांकि, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए टेस्ट सेंटर का का निर्धारण कैंडिडेट्स की संख्या के आधार पर राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन


ऑफिशियल वेबसाइट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI