NBE ने NEET PG 2021 और अन्य परीक्षाओं का प्रोविजनल शेड्यूल किया जारी, यहां जानें विस्तार से
National Board Of Examination ने NEET PG 2021, NEET MDS 2021 और विभिन्न परीक्षाओं का प्रोविजनल शेड्यूल घोषित कर दिया है, natboard.edu.in पर करें चेक.
![NBE ने NEET PG 2021 और अन्य परीक्षाओं का प्रोविजनल शेड्यूल किया जारी, यहां जानें विस्तार से NBE Releases Provisional Schedule Of NEET PG 2021 And Other Exams Check Online NBE ने NEET PG 2021 और अन्य परीक्षाओं का प्रोविजनल शेड्यूल किया जारी, यहां जानें विस्तार से](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26030633/EXAM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NBE 2021 Examination Provisional Schedule Released: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2021, नीट एमडीएस (NEET MDS) 2021, फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशंस (FMGE 2020 December), डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (DNB PDCET 2021) आदि परीक्षाओं का प्रोविजनल शेड्यूल घोषित कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इनमें से किसी भी परीक्षा को देने के इच्छुक हों, वे विस्तार से जानकारी पाने के लिए एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
एनबीई में दिये नोटिस के अनुसार नीट पीजी 2021 परीक्षा की टेंटेटिव डेट 10 जनवरी 2021 बतायी जी रही है. जबकि नीट एमडीएस 2021 परीक्षा 16 दिसंबर 2020 को आयोजित होगी. कैंडिडेट पूरा शेड्यूल विस्तार से देखने के लिए एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है natboard.edu.in.
वेबसाइट पर दिए नोटिस में यह भी कहा गया है कि विभिन्न परीक्षाओं का इंफॉर्मेशन बुलेटिन और एप्लीकेशन फॉर्म आदि भी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट से जल्द ही पाया जा सकेगा, जिसका पता है – nbe.edu.in.
महत्वपूर्ण तारीखें –
एफएमजीई दिसंबर 2020 सेशन – 04 दिसंबर 2020
नीट एमडीएस 2021 – 16 दिसंबर 2020
नीट पीजी 2021 – 10 जनवरी 2021
डीएनबी पीडीसीईटी 2021 एडमिशन सेशन – 28 जनवरी 2021
नीट पीजी परीक्षा –
नीट पीजी परीक्षा देश के विभिन्न संस्थानों में मास्टर्स इन सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, एमडीएस, और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. ये एडमिशन 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों और 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए किए जाते हैं. इस परीक्षा को देने के लिए कैंडिडेट का एमबीबीएस पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनके पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसल द्वारा दिया जाने वाला प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है.
इसी प्रकार एफएमजीई परीक्षाएं, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी राज्य मेडिकल काउंसिल के साथ प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन के लिए साल में दो बार आयोजित की जाती है.
JEE Main Paper 2 Result 2020 जल्द होगा घोषित, jeemain.nta.nic.in से करें चेक NATA सेकेंड टेस्ट 2020 का रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, nata.in से करें चेकEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)