NEET MDS 2022 के लिए कट-ऑफ स्कोर जारी, यहां चेक करें डिटेल्स
NEET MDS: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने NEET MDS 2022 के लिए कट-ऑफ स्कोर जारी कर दिया है.
NBEMS NEET MDS 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2022 के लिए एडिटेड कट-ऑफ लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया है. इससे पहले 12 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NBEMS को NEET MDS 2022 परीक्षा के लिए रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया था.
NEET MDS की एडिट योग्यता मानदंड के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी सहित प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को 25.714 प्रतिशत कम कर दिया है. सामान्य वर्ग के लिए NEET MDS संशोधित कट-ऑफ स्कोर 174 है, SC, ST और OBC वर्ग के लिए 138 है और UR-PwD श्रेणी के लिए यह 157 है. उम्मीदवार नीचे एडिट किए गए NEET MDS कट-ऑफ स्कोर देख सकते हैं.
एनईईटी एमडीएस एडिट किया गया कट-ऑफ स्कोर
- सामान्य श्रेणी (यूआर/ईडब्ल्यूएस) के लिए कट-ऑफ को 263 से घटाकर 174 किया गया है.
- एससी/एसटी/ओबीसी के लिए कट-ऑफ को 227 से 138 तक घटाया गया है.
- यूआर-पीडब्ल्यूडी के लिए कट-ऑफ को 245 से घटाकर 157 किया गया है.
एनईईटी एमडीएस 2023 पात्रता मानदंड
मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में प्रवेश के लिए NEET MDS 2023 पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं. पात्रता मानदंड स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आदेश से डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) द्वारा तय किए जाते हैं. एनईईटी एमडीएस में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इन बातों का ध्यान रखना होगा.
- NEET MDS पात्रता मानदंड 2023 को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BDS डिग्री होनी चाहिए.
- 31 जुलाई, 2023 तक राज्य दंत चिकित्सा परिषद (एसडीसी) या डीसीआई के साथ अंतिम/स्थायी रजिस्ट्रेशन
- उम्मीदवार जिस शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश चाहता है, उसके 31 जुलाई तक एक वर्षीय अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप को पूरा करें हो.
NEET MDS 2022 रिजल्ट 27 मई, 2022 को जारी किया गया था. NBE के अनुसार 27 मई को जारी रिजल्ट की NEET MDS रैंक 2022 में बदलाव नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI