नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज 20 जुलाई 2021 को दोपहर में NBSE बोर्ड परिणाम 2021 जारी करेगा. परिणाम की घोषणा नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) द्वारा हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, (HSLC) और हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) के लिए की जाएगी. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.
नागालैंड में अप्रैल-मई में हुई थी बोर्ड परीक्षाएं
रिपोर्टों के अनुसार, एनबीएसई के अध्यक्ष, असानो सेखोज ने कहा है कि परिणामों की जांच करने और फिर मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन प्रोविजन का उपयोग किया जाएगा. गौरतलब है कि देश भर के कई अन्य राज्य बोर्डों के विपरीत, नागालैंड ने अपनी बोर्ड परीक्षा रद्द नहीं की थी. परीक्षा अप्रैल और मई, 2021 के महीने में आयोजित की गई थी.
बता दें कि बोर्ड 28 जुलाई, 2021 से सभी रजिस्टर्ड इंस्टीट्यूट को प्रोविजनल रिजल्ट गजट जारी करेगा. यह सेंटर सुपरिटेंडेंट्स के माध्यम से किया जाएगा जो रिजल्ट इकट्टा करेंगे और उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूलों को डिस्ट्रीब्यूट करेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा पार्टनर वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे
आज लगभग 40,000 HSLC और HSSLC दोनों परीक्षाओं के छात्रों का परिणाम जारी किया जाएगा. वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्रों को नागालैंड बोर्ड परिणाम 2021 चेक करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलना ना पड़े इसलिए NBSE आधिकारिक और पार्टनर वेबसाइटों के माध्यम से परिणाम ऑनलाइन पब्लिश किया जाएगा.
NBSE HSLC,HSSLC परिणाम 2021 ऐसे करें चेक
1-आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर और ऑल्टरनेटिव रूप से nbsenagaland.com पर क्लिक करें.
2-NBSE HSLC,HSSLC परिणाम 2021 के लिए लिंक सर्च करें.
3- इनपुट फ़ील्ड के साथ एक नए पेज पर ओपन होगा.
4-वेबसाइट पर पूछे गए अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें
5-अपने हॉल टिकट में दिए सभी डिटेल्स वेरीफाई करें और सबमिट कर दें.
6-आपका एनबीएसई बोर्ड परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
7- भविष्य के संदर्भ के लिए नागालैंड HSLC / HSSLC परिणाम 2021 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें
Karnataka 2nd PUC Result 2021: आज शाम 4 बजे जारी होगा KSEEB 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
CBSE Board Results 2021: जानिए कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI