NCERT CEE: NCERT ने सीईई परीक्षा तिथि को किया स्थगित तथा आवेदन तिथि बढ़ी, डिटेल्स के लिए इसे पढ़ें
एनसीईआरटी सीईई 2020 परीक्षा हुई स्थगित, ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़कर हुई 30 मई 2020
NCERT CEE Exam date Update: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए होने वाली कॉमर्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) को स्थगित कर दिया है. कॉमन प्रवेश परीक्षा 24 मई को आयोजित किया जाना प्रस्तावित थी. परीक्षा की तिथि अब बाद में घोषित की जायेगी. इसके साथ ही कॉमर्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन के ऑनलाइन आवेदन की तिथि जो 4 मई थी, उसे बढ़ाकर 30 मई 2020 कर दिया गया है. अब इच्छुक उम्मीदवार सीईई एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट@ncert.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म 30 मई तक भर सकते हैं.
आपको बतादें कि कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (सीईई) का आयोजन टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम के अलग- अलग कोर्सेस में उपलब्ध सीटों पर एडमिशन के लिए किया जाता है. यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. इसमें वे सभी इच्छुक अभ्यर्थी शामिल हो सकते है जिन्होंने वांछित योग्यता को रखते हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को 5 रीजनल स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है. इस शिक्षा कार्यक्रम में निम्नलिखित कोर्सेस होते हैं.
- बीएससी बीएड -चार वर्षीय कोर्स
- बीए बीएड - चार वर्षीय कोर्स
- एमएससी एजुकेशन (एमएससीएड) -6 वर्षीय कोर्स
- बीएड -दो वर्षीय कोर्स
- एमएड -दो वर्षीय कोर्स
ट्रेनिंग सेंटर के नाम: प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को देश भर के 5 बेस्ट रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (आरआईई) में ट्रेनिंग दी जाएगी. जो निम्नलिखित हैं.
- आरआईई भोपाल
- आरआईई भुवनेश्वर
- आरआईई मैसूर
- एनईआरआईई शिलॉन्ग
- प्रारंभ स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन झज्जर, हरियाणा
एनसीईआरटी कॉमन एंट्रेंस परीक्षा पैटर्न: यह परीक्षा 2 घंटे की समयावधि की होती है. इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं. देखने में असमर्थ 40% या उससे अधिक विकलांगता के साथ कम दिखाई देने की स्थिति में अभ्यर्थियों को स्क्राइब की मदद लेने की सुविधा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI