NCERT Syllabus Change: एनसीआरटी की ओर से लगातार सिलेबस में बदलाव किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब 10वीं क्लास की केमिस्ट्री की किताबों से पीरियाडिक टेबल को हटाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद क्लास 9वीं और क्लास 10वीं की साइंस की पाठ्य पुस्तकों से चार्ल्स डार्विन की इवोल्यूशन थ्योरी हटा चुका है. इसके अलावा कोविड-19 के समय में सिलेबस कम करने के लिए अस्थाई रूप से पीरियोडिक टेबल को हटाया गया था. लेकिन अब इसे सिलेबस से स्थाई तौर पर हटाने का निर्णय किया गया है.
एनसीईआरटी की ओर से किताबों से तत्वों के पीरियोडिक क्लासिफिकेशन और चार्ल्स डार्विन के विकास के सिद्धांत के अलावा पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति, सोर्स ऑफ एनर्जी, डेमोक्रेसी, मानव विकास और आनुवंशिकता जैसे विषयों को स्थायी रूप से हटा दिया गया है. हालांकि सिलेबस से इन टॉपिक्स को हटाने की वजह क्लियर नहीं है.
छात्रों को हो सकती है परेशानी
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के इस फैसले से शिक्षक और वैज्ञानिक हैरान हैं. उनका मानना है कि पीरियाडिक टेबल केमिस्ट्री का आधार है. ये तत्वों और उनके गुणों की एक व्यवस्थित समझ प्रदान करती है. 10वीं क्लास के सिलेबस से इसे हटाने के चलते छात्रों को जरूरी केमिस्ट्री प्रिंसिपल्स को समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
टॉपिक हटाने का नहीं है पहला मामला
बता दें कि ये कोई पहला या दूसरा मामला नहीं है जबकि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने किसी टॉपिक को हटाया हो. लगातार सिलेबस से कई टॉपिक हटाने का कार्य किया जा रहा है. बीते मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि आनंदपुर साहिब संकल्प के संदर्भ में 'खालिस्तान' और 'अलग सिख राष्ट्र' के संदर्भों को एनसीईआरटी की कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की किताबों से हटा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स के लिए वरदान है ये योजना, फेल छात्रों को मिलेता है पास होने का मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI