NCERT को जल्द मिलेगा 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा, UGC ने दी मंजूरी
NCERT: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग जल्द ही डीम्ड यूनिवर्सिटी की श्रेणी में होगा. इसके बाद विभिन्न प्रोग्राम संचालित कर सकेगा.
![NCERT को जल्द मिलेगा 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा, UGC ने दी मंजूरी NCERT get Deemed University status soon ann NCERT को जल्द मिलेगा 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा, UGC ने दी मंजूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/02334b7031e5329f840fff8844e7c5ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NCERT to be Deemed University: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को जल्द ही 'डी नोवो' श्रेणी में 'डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी' का दर्जा मिलेगा. सूत्रों के अनुसार यूजीसी की कार्यकारी समिति ने इस पर मंजूरी दे दी है. एनसीईआरटी ने डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) में आवेदन किया था, जिसे मंजूरी मिल गई है.
डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाने के बाद नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) तमाम प्रोग्राम संचालित कर सकेगा. एनसीईआरटी द्वारा ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व डॉक्टरेट कार्यक्रम संचालित किए जा सकेंगे. सूत्रों के अनुसार स्कूली शिक्षा के मामलों पर केंद्र को सलाह देने वाली एक ऑटोनोमस बॉडी एनसीईआरटी ने डी नोवो श्रेणी के तहत “डीम्ड यूनिवर्सिटी” के दर्जे के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में आवेदन किया है. सूत्रों की मानें तो यूजीसी की कार्यकारी समिति ने इसे मंजूरी भी दे दी है. कार्यकारी समिति (EC) यूजीसी का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है. जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री द्वारा की जाती है.
कब हुई थी NCERT की स्थापना
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 1961 में की गई थी. इसकी स्थापना स्कूल शिक्षा के मामले में सरकार को सहायता और सलाह देने के लिए सोसायटी अधिनियम के तहत की गई थी. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) द्वारा प्रकाशित पुस्तकें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और अन्य बोर्डों के स्कूलों में उपयोग की जाती हैं.
मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान के लिए निर्देश
एनसीईआरटी ने छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की शीघ्र पहचान के लिए स्कूलों को दिशा-निर्देश दिए थे. एनसीईआरटी ने स्कूलों से मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार पैनल की स्थापना के लिए कहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)