नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल एंड ट्रेनिंग (NCERT) 24 अक्टूबर को नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन ( NTSE) स्टेज 2 परीक्षा आयोजित करेगी. स्टेज 1 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल हैं.
NCERT 8 अक्टूबर को NTSE स्टेज 2 2021 के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं, वे अपना NTSE स्टेज 2 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि NTSE स्टेज 2 की परीक्षा मूल रूप से 13 जून को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दी गई थी.


NCERT ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिस जारी किया है
NCERT ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है और कहा है, "यह सूचित किया जाता है कि 2020-21 के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (स्टेज-टी) जो 13 जून, 2021 को होने वाली थी  अब 24 अक्टूबर 2021 (रविवार) को देश भर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी. केवल उन्हीं उम्मीदवारों को चरण 2 की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी उनके संबंधित राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा सिफारिश की गई है."


NCERT हर साल नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम आयोजित करती है
नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (NTSE) हर साल NCERT द्वारा दो चरणों में आयोजित की जाती है – स्टेज 1 और स्टेज 2. स्टेज 1 परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्र स्टेज 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. स्टेज 1 परीक्षा एक स्टेट लेवल 1 एग्जाम है और स्टेज 2 परीक्षा देश भर में NCERT द्वारा आवंटित विभिन्न केंद्रों में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है.


MAT और SAT के मार्क्स जोड़ने के बाद फाइनल परिणाम जारी होता है
स्टेज 2 परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाएगी - मेंटल एबिलिटी टेस्ट (MAT) और स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT). दोनों पेपर 100 अंकों के होंगे और क्रमशः दो घंटे की अवधि के भीतर आयोजित किए जाएंगे. NCERT MAT और SAT दोनों के अंकों को जोड़ने के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल NTSE परिणाम घोषित करता है.
 
 ये भी पढ़ें


World Pharmacist Day 2021: 25 सितंबर 2021 को है 'वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे', यहां चेक करें भारत के Top फॉर्मेसी कॉलेज की लिस्ट


MAT Result 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के सितंबर सेशन का परिणाम घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI