National Talent Search Examination 2020 Date: नेशनल काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिग {NCERT} ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2019-20 सत्र के स्टेज-दो की परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा 7 फरवरी 2021 को आयोजित की जायेगी. इसके पहले यह परीक्षा 10 मई 2020 को आयोजित की जाने वाली थी. परन्तु कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.


राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019-2020 स्टेज -2 का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जायेगी. स्टेज- 2 की परीक्षा का आयोजन एनसीईआरटी द्वारा किया जाता है. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज -1 की परीक्षा संबंधित राज्य के एससीईआरटी द्वारा ली जाती है. परीक्षा से संबंधित जानकारी NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज-2 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा तारीख से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

बिहार स्टेट की बात करें तो यहां से एनटीएसई स्टेज-दो की परीक्षा में कुल 736 परीक्षार्थी शामिल होंगे. स्टेज-एक की परीक्षा एससीईआरटी द्वारा नवंबर में ली गयी थी. स्टेज -1 की परीक्षा में प्रदेश भर से 12 हजार 801 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 736 स्टूडेंट्स स्टेज -2 के लिए चयनित किये गए.

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज -1 में वे स्टूडेंट्स शामिल किये जाते हैं जो उस सत्र में कक्षा दसवीं में पढ़ रहे होते हैं.  जो स्टूडेंट्स स्टेज -1 और स्टेज-2 की परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें कक्षा 11वीं और 12वीं में सालाना 12 हजार रूपये की स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके बाद स्नातक से पीएचडी तक यूजीसी नियमानुसार छात्रवृत्ति दी जाती है.

बिहार स्टेट की बात करें तो इस स्टेट के लिए 691 का कोटा निर्धारित है. इसलिए इस राज्य से कुल 691 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया जाएगा. इसमें सामान्य कैटेगरी के 310, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के 29, पिछड़ा वर्ग के 96, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 142, पिछड़ा वर्ग की महिला के 24, अनुसूचित जाति के 117, अनुसूचित जनजाति के  07 और दिव्यांग के 11 स्टूडेंट्स शामिल होंगें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI