NCERT ने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर 2020 किया जारी, पढ़ें क्या है इसमें
प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए एनसीईआरटी ने चार सप्ताह का शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया.
NCERT Alternative Academic Calendar 2020: कोविड -19 महामारी के कारण किये गए लॉक डाउन की वजह से इस समय सभी स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं. स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण इस समय छात्रों को डिजिटल अथवा ऑनलाइन मोड के द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है. इसी क्रम में नेशनल काउन्सिल ऑफ़ रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) अथवा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् ने प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए एक ‘वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर’ जारी किया है.
देश में 03 मई 2020 तक लॉक डाउन को बढाए जाने के मद्देनजर एनसीईआरटी ने इस वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर को 4 सप्ताह के लिए जारी किया है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् ने इस तरह से इसको तैयार किया है कि लॉक डाउन की वजह से घर में रहते हुए ही प्राइमरी स्कूलों के बच्चे इस वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर के द्वारा अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं क्योंकि एनसीईआरटी ने इस कैलेंडर को प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया है अर्थात इस कैलेंडर में कक्षा -1 से लेकर कक्षा -5 तक के बच्चों के लिए हिंदी, इंग्लिश, मैथ और उर्दू विषयों को सम्मिलित किया गया है.
वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर की सबसे खास बात यह है कि ऐसे बच्चे जिनके पास एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप या टेबलेट नहीं है वे बच्चे भी इस वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर की सहायता से अपनी पढ़ाई घर पर रहते हुए भी कर सकते हैं. इस कैलेंडर के सहारे अभिभावक भी अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं. इस कैलेंडर की सहायता से अभिभावक घर में ही अपने बच्चों से शैक्षणिक गतिविधियाँ भी करा सकते हैं. शैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा बच्चों को सीखने में आसानी होगी साथ ही साथ बच्चों का मानसिक तनाव भी कम किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI