NCERT RIE CEE परीक्षा 2020 के लिये आवेदन शुरू
National Council Of Educational Research And Training ने Regional Institute Of Education Common Entrance Examination (RIE CEE) के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 05 मई के पहले भर दें एप्लीकेशन
NCERT RIE CEE 2020 Application Process Begins: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिर्सच एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने रीज़नल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन कॉमन इंट्रेंस एग्जामिनेशन (आरआईई सीईई) के विभिन्न एजुकेशनल प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 मई 2020 है. ये आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. जिनके लिये नीचे बतायी गयी आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें, जिसका एड्रेस है - www.ceencert.nic.in. इसके साथ ही इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिये इस वेबसाइट पर जायें - www.ncert.nic.in.
यह कॉमन इंट्रेंस एगेजामिनेशन (सीईई), जिसके माध्यम से विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन मिलेगा, 24 मई 2020 को आयोजित किया जायेगा. अभी तक की सूचना के अनुसार अनुमान यह है कि बीएससी, बीएड, बीए बीएड और एमएससी बीएड कोर्स का परिणाम 05 जुलाई 2020 को आयेगा. वहीं बीएड और एमएड कोर्सेस का परिणाम 10 जुलाई 2020 के दिन संभावित है.
शैक्षिक योग्यता –
इस परीक्षा में प्रश्न पत्रों के तीन समूह बनाए जाएंगे. ग्रुप ए में बीएससी-बीएड, बीए-बीएड, एमएससी-बीएड, वहीं ग्रुप बी में बीएड कोर्सेस और ग्रुप सी एमएड के लिए होगा. इस प्रकार समूह ए के लिए आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने कक्षा 12 पास की हो, समूह बी के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है और समूह सी के लिए उम्मीदवारों को स्नातक और व्यावसायिक स्तर की शिक्षा लेनी होती है, तभी वे आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा प्रारूप –
इस परीक्षा में 120 अंकों के 80 प्रश्न होंगे. टेस्ट में तीन खंड होंगे - अंग्रेजी में भाषा दक्षता, शिक्षण योग्यता और तर्क क्षमता. तीनों खंड क्रमवार तरीके से 20, 30 और 30 प्रश्नों के होंगे. परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को दो अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे. निगेटिव मार्किंग है तो पक्का होने पर ही उत्तर दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI