एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस, स्टूडेंस के असेसमेंट के लिए तैयार करेगा नया सिस्टम 'परख', जानिए क्या है ये?
PARAKH Establishment: एजुकेशनल टेस्टिंग एजेंसी को एनसीईआरटी के एसेसमेंट प्रोग्राम ‘परख’ को लागू करने के लिए सहयोगी के तौर पर चुना गया है. जानिए कैसे करेगा ये काम.
NCERT Selects ETS For PARAKH Regulation: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने नेशनल एसेसमेंट रेग्यूलेटरी प्रोग्राम ‘परख’ को लागू करने के लिए ईटीएस का चुनाव किया है. एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस ने हाल ही में ये घोषणा की. बता दें कि ‘परख’ देश का पहला नेशनल एसेसमेंट रेग्यूलेटर प्रोग्राम है. जब ‘परख’ को लागू करने की बात उठी थी उस समय पर एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस (ETS), अमेरिकन इंस्टीट्यूट्स फॉर रिसर्च (AIR) और ऑस्ट्रेलियन काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ACER) ने सहयोग देने की इच्छा जतायी थी. इनमें से ईटीएस का चुनाव इस काम के लिए किया गया है. ये तीनों ही नॉन-प्रॉफिट एजुकेशनल संगठन है.
क्या है ‘परख’ और कैसे करेगा ये काम
काफी समय से ये मांग उठी थी कि सभी बोर्ड्स के नंबरों में बहुत असामनता होने से छात्रों को समान अवसर नहीं मिल पाते हैं. इस असामनता को खत्म करने और सभी छात्रों को तुलनात्मक समान अवसर प्रदान करने के लिए एक एसेसमेंट रेग्यूलेटरी बॉडी के निर्माण की योजना बनी जो ‘परख’ के रूप में सामने आयी. ‘परख’ यानी परफॉर्मेंस एसेसमेंट, रिव्यू एंड एनालिसेस ऑफ नॉलेज फॉर होलिस्टिक डेवलेपमेंट. इसे लागू करने के लिए ईटीएस का चुनाव किया गया है.
कैसे काम करेगा ‘परख’
- इसका मुख्य काम देशभर के सभी बोर्ड्स के बीच कोऑपरेशन बढ़ाना है.
- इसके माध्यम से अलग-अलग बोर्ड्स से जुड़े छात्रों के स्कोर में होने वाली असमानता को दूर करने की कोशिश की जाएगी.
- ये नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत लागू होगा.
- ‘परख’ सर्वे के डिजाइन के सभी पहलुओं की समीक्षा होगी.
- एनईपी के तहत ‘परख’ देश के सभी स्कूल बोर्डों के स्टूडेंट्स के नंबरों का इवैल्युएशन का तरीका समान करने की बॉडी के रूप में काम करेगा.
क्या कहना है अधिकारियों का
परख के लिए तकनीकी भागीदार के रूप में ईटीएस की घोषणा करते हुए, एनसीईआरटी में शैक्षिक सर्वेक्षण प्रभाग की प्रमुख प्रोफेसर इंद्राणी भादुड़ी ने कहा, ‘एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 द्वारा अनिवार्य रूप से परख की स्थापना की प्रक्रिया में है और इस प्रयास में तकनीकी भागीदार के रूप में ईटीएस को पाकर खुश है.’
यह भी पढ़ें: डेटा एनालिटिक्स के रूप में बनाना चाहते हैं कैरियर तो पढ़ें ये खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI