कोलकाता: केंद्र सरकार जल्द ही बच्चों को पढ़ाए जाने वाली NCERT की किताबों के सिलेब्स को आधा करने वाली है. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि NCERT का सिलेब्स काफी मुश्किल है और सरकार ने इसे घटाकर आधा करने का फैसला किया है.


जावड़ेकर ने बताया है कि नई एजुकेशन पॉलिसी के मसौदे को कैबिनेट के सामने इस महीने के आखिर में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा , ''शिक्षा के साथ ही एक बच्चे को फिजिकल एजुकेशन और मूल्यपरक शिक्षा की जरूरत होती है. शिक्षा का मतलब केवल याद करना और आसंर शीट में लिखना भर नहीं है. शिक्षा व्यापक है. NCERT का सिलेब्स बेहद जटिल है इसलिए हमने इसे घटाकर आधा करने का निर्णय लिया है.''


इसके अलावा उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि मानसून सत्र में 6th से 8th क्लास तक बच्चों को लेकर पास-फेल का संशोधन भी लाया जाएगा. यह संशोधन राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 में लाने का फैसला किया गया है.


यह भी पढ़ें:




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI