NCHM JEE 2020 Exam Guidelines Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एनसीएचएम जेईई परीक्षा 2020 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. वे स्टूडेंट्स जो दूसरे सेट के एग्जाम में बैठने जा रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस बारे में विस्तार से जानकारी पा सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन 2020 के संबंध में कहा है कि परीक्षा को सुरक्षित तरीके से कराने के सब उपाय किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स, फेस मास्क्स, थर्मल चेकिंग आदि की व्यवस्था एग्जाम सेंटर पर की जाएगी. इन गाइडलाइंस के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एनसीएचएम जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है nchmjee.nta.nic.in.


गाइडलाइंस की संक्षिप्त जानकारी –

एनसीएचएम जेईई परीक्षा कंप्यूटर मोड में कंडक्ट करायी जाएगी. कैंडिडेट्स के सिटिंग एरिया को परीक्षा के पहले ठीक से सैनिटाइज किया जाएगा. चेयर-टेबल सब अच्छे से साफ की जाएंगी. कैंडिडे्ट्स को हाथ से इस्तेमाल किए जाने वाले मेटल डिटेक्टर से भी चेक किया जाएगा और एग्जाम सेंटर में घुसने के पहले उन्हें हैंड सैनिटाइजर की छोटी बोतल और एक नया मास्क दिया जाएगा. इसे लगाकर ही उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश करना है और पूरी परीक्षा के दौरान मास्क लगाकर रखना है. थर्मोगन से स्टूडेंट्स का बॉडी टेम्परेचर चेक किया जाएगा, जिसके बाद ही वे सेंटर में प्रवेश कर पाएंगे. सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा इश्यूड गाइडलाइंस के आधार पर दो सीटों के बीच में गैप रखा जाएगा.


एडमिट कार्ड को स्कैन करने के लिए हर एंट्री प्वॉइंट पर बारकोड रीडर रखा जाएगा. परीक्षा नियंत्रक भी पूरे समय मास्क और ग्लव्स पहनेंगे. इसके साथ ही कैंडिडेट्स इस बात पर ध्यान दें कि परीक्षा वाले दिन वे अपने साथ एनसीएचएम जेईई परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड, मास्क, हैंड सैनिटाइजर की बोतल, फोटो आईडी प्रूफ और साथ में एक अतिरिक्त फोटो जरूर ले जाएं जो अटेंडेंस शीट पर लगेगी. परीक्षा के लिए निकलने से पहले छात्र ये सारा सामान चेक कर लें उसके बाद ही घर से निकलें. कुछ भी छूटेगा तो केंद्र में एंट्री नहीं मिल पाएगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI