NCHM JEE 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने एनसीएचएम जेईई 2022 के लिए संशोधित पंजीकरण तिथियां जारी कर दी हैं. अब ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 मई 2022 तक है. साथ ही आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 16 मई 2022 तय की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस को चेक कर सकते हैं. ये नोटिस एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर मौजूद है.
सुधार विंडो 18 मई को खुलेगी और 20 मई, 2022 को समाप्त होगी. नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) - 2022 आयोजित किया जाएगा. 18 जून, 2022. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों की जांच कर सकते हैं.
एनसीएचएम जेईई 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
- चरण 1: एनसीएचएम की आधिकारिक साइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध एनसीएचएम जेईई लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- चरण 4: खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- चरण 6: फाइनल पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.
इसलिए किया जाता है परीक्षा का आयोजन
एनसीएचएम जेईई क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आईएचएम के बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) सरकारी संस्थान है जो नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी से मान्यता प्राप्त है.
RPSC Headmaster Result: इस परीक्षा के नतीजे घोषित, इतने उम्मीदवारों को मिली सफलता, यहां देखें रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI