(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU: ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए एक हफ्ते में आए 1.25 लाख आवेदन
नई दिल्ली: डीयू के ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए एक हफ्ते के अंदर 1.25 लाख आवेदन आए हैं. 22 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद अब तक 1.25 लाख आवेदन आ चुके हैं. इसमें से ज्यादातर उम्मीदवार राष्ट्रीय राजधानी के ही हैं.
DU admissions 2017: यहां है एडमिशन से जुड़े हर सवाल का जवाबदिल्ली के करीब 38,015 स्टूडेंट्स डीयू के ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 23,302 और हरियाणा के 13,168 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. डीयू की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक बिहार के 4,181 और राजस्थान के 3,692 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
आपको बता दें डीयू अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट 20 जून को जारी करेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 12 जून है.
DU एडमिशन से जुड़े हर सवाल का जवाब दे रहे हैं हमारे एक्सपर्ट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI