CUET-UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के दूसरे संस्करण के लिए 14 लाख ने किया रजिस्ट्रेशन
CUET-UG Applications: सीयूईटी 2023 के लिए 14 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है. इस साल इस एग्जाम का आयोजन 21 मई से लेकर 31 मई के बीच किया जाएगा.
CUET-UG: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) के लिए इस साल करीब 14 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया है कि सीयूईटी-यूजी के दूसरे संस्करण के लिए लगभग 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जो पिछले वर्ष से 41 प्रतिशत अधिक हैं. बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए सबसे अधिक सीयूईटी-यूजी आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश से सीयूईटी-यूजी के लिए अधिकतम आवेदन प्राप्त हुए है. यूपी के बाद दिल्ली और बिहार के विद्यार्थियों से सबसे संख्या में आवेदन किया है.
इस साल अंडर ग्रेजुएट यूनिवर्सिटी टेस्ट का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के मध्य होगा. इस एग्जाम के लिए सिटी स्लिप 30 अप्रैल की जारी कर दी जाएगी. CUET UG का आयोजन 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश में करीब 1,000 परीक्षा केंद्रों की पहचान की है, जहां प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों का उपयोग परीक्षा के लिए किया जाएगा. इस एग्जाम का आयोजन देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों व अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है.
Out of 16.85 lakhs, 13.995 lakhs paid the application fee and submitted the application form—an increase of 4.0 lakh students. In 2023, there is a 41% increase in the total number of students who will sit for CUET-UG.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 4, 2023
2022 में 12.50 लाख छात्रों ने कराया था पंजीकरण
आपको बता दें कि साल 2022 में यूजीसी के सीयूईटी-यूजी के लिए 12.50 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया, और 9.9 लाख छात्रों ने अपने आवेदन पत्र जमा किए थे. 2023 सीयूईटी-यूजी में कुल 16.85 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है.
In 2022, UGC's debut year of CUET-UG introduction, 12.50 lakh students registered, and 9.9 lakh students submitted their applications. In 2023 CUET-UG, a total of 16.85 lakh students registered.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 4, 2023
यह भी पढ़ें- IAS Success Story: इस IAS ने दिया यूपीएससी परीक्षा पास करने का मंत्र, कही ये बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI