NEAT Offers Online English Programme: नेशनल एजुकेशनल एलायंस फॉर टेक्नोलॉजी (एनईएटी) ने इंग्लिश बोलो कार्यक्रम के साथ मिलकर एक नया प्रोग्राम लांच किया है. इसकी मदद से कोई भी इस लॉकडाउन का फायदा उठाते हुये अपनी इंग्लिश स्किल्स को सुधार सकता है. इंग्लिश बोलो के माध्यम से जो क्लासेस चलायी जायेंगी उनके अंतर्गत ट्रांसलेशन, उच्चारण, शब्दों के अर्थ यानी वर्ड मीनिंग, पिक्चर डिक्शनरी आदि जैसी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी. इससे कैंडिडेट्स की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बढ़ेगी. इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि यह ऑनलाइन प्रोग्राम बिना किसी फीस के संचालित किया जायेगा. इंग्लिश बोलो एक टेक इनेबल्ड फ्री ऑनलाइन स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम है जोकि स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड और इंग्लिश हेल्पर द्वारा चलाया गया है. जो रजिस्टर्ड एनईटी यूजर्स हैं उनके लिये इंग्लिश बोलो 25 दिन के लिये फ्री क्लासेस प्रोवाइड कराता है.
क्या है NEAT –
एनईएटी एक पब्लिक और प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल है जिसे सरकार और भारत की एजुकेशन टेक्ननोलॉजी कंपनियां मिलकर चलाती हैं. इस पार्टनरशिप का परिणाम ही है इंग्लिश बोलो जिसका प्रयोग लोग खासकर स्टूडेंट्स इंग्लिश सीखने में करते हैं. एनईएटी और इंग्लिश बोलो की इस पहल का उद्देश्य है कैंडिडेट्स का इंग्लिश ज्ञान बढ़ाना क्योंकि बिजनेस लैंग्वेज के तौर पर तो इंग्लिश के महत्व के बारे में जितना कहा जाये कम है, साथ ही अब यह आजकल के यूथ की भी मुख्य भाषा बन गयी है. किसी भी प्रोफेशन की बात करें बिना इंग्लिश के बात नहीं बनती. चूंकि लॉकडाउन में कैंडिडेट्स के पास पहले से ज्यादा समय भी है, इसलिये इस समय का प्रयोग अपनी इंग्लिश स्किल्स को ब्रशअप करने में इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऐसे करना है इस्तेमाल –
इस प्रोग्राम के लिये रजिस्टर कराने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट एनईएटी की वेबसाइट पर जायें. वहां प्रोडक्ट सेक्शन में जाकर बाय नाओ ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद आपको एक कूपन कोड ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजा जायेगा. इस कोड का इस्तेमाल इंग्लिश बोलो वेबसाइट या मोबाइल ऐप में लॉगिन करने के लिये करें. इसके बाद पेमेंट पेज पर जायें, इंस्टालमेंट प्लान सेलेक्ट करें और यूनीक कोड डालकर ऑफर का लाभ उठायें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI