देश के अलग-अलग राज्यों में इस वक्त बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. इस परीक्षा की तैयारी छात्र साल भर करते हैं. पढ़ते पढ़ते दिन रात एक कर देते हैं. लेकिन क्या सिर्फ यही काफी है? क्या सिर्फ पढ़ने भर से ही आप परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हो जाएंगे? शायद ऐसा नहीं है. अगर आपको परीक्षा में पास होना है तो आपको बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ कॉपी लिखने का सही तरीका भी आना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं कॉपी लिखने का सही तरीका.
प्रश्नों को अच्छे से पढ़ें
छात्रों को चाहिए कि जब उन्हें पेपर मिले तो पहले सभी प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़ लें. इसके लिए छात्रों को अतिरिक्त 10 से 15 मिनट का समय भी दिया जाता है. इसका पूरा उपयोग करना चाहिए. अगर प्रश्न कठिन हैं तो घबराए नहीं. कोशिश करें कि अपने दिमाग में प्रश्नों के उत्तर रिवाइज कर लें. ताकि लिखते समय कोई तकलीफ ना हो.
एक सीमित रफ्तार में लिखें
कई बार ऐसा होता है कि छात्र परीक्षा की शुरुआत में अपने लिखने की रफ्तार धीमी रखते हैं और कोशिश करते हैं कि हर शब्द चुन-चुन कर सजा सजा कर लिखें. लेकिन जैसे ही समय बीतता है और अंतिम के कुछ समय बचे रहते हैं, तब छात्र अपनी स्पीड बढ़ा देते हैं और फिर उस दौरान उनकी लिखावट बेहद गंदी हो जाती है. आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी राइटिंग अच्छी रहे और आपको परीक्षा में अच्छे नंबर मिले, तो शुरुआत से ही अपने लिखने की रफ्तार को एक तय स्थिति में रखें और फिर उसी रफ्तार से आगे बढ़ें.
सबसे पहले सरल प्रश्नों को हल करें
परीक्षा के दौरान सारा खेल समय का होता है, इसलिए छात्रों को सबसे पहले उन सभी सरल प्रश्नों को हल कर लेना चाहिए जिनके उत्तर उन्हें मालूम हैं. इसके बाद जो समय बचे उसे कठिन प्रश्न हल करने में लगाएं. अगर आप शुरुआत में ही कठिन प्रश्न हल करने की सोचेंगे तो आपका ज्यादा समय जाया हो जाएगा और अंतिम में आपके कई प्रश्न छूट जाएंगे.
कॉपी पर सजावट से बचें
परीक्षा के दौरान आपने कई छात्रों को देखा होगा कि वह कॉपी लिखने से पहले पूरी कॉपी को सजाते हैं. यानी हर पेज पर पहले सुंदर सुंदर लाइने खींचते हैं, रंग-बिरंगे पेन का इस्तेमाल करते हैं, प्रश्न और उत्तर लिखने में भी अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हैं. आपको ऐसा कुछ नहीं करना है. अगर आपको परीक्षा में पूरे प्रश्नों को हल करना है और अच्छे नंबर लाने हैं तो सीधी और सरल भाषा में अपना पूरा पेपर हल करें.
ये भी पढ़ें: मिल गया बौनों का देश! खुदाई में मिली ममी से लेकर जिंदा इंसान तक...यहां सब बौनें हैं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI