NEET 2017 के रिजल्ट में कोटा के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, टॉप 10 में 6 कोटा के
कोटा: कोचिंग हब बने कोटा के छात्रों ने NEET के नतीजों में सफलता का परचम लहराया है. NEET परीक्षा में टॉप 10 में 6, टॉप 20 में 12 और टॉप 100 रैंकों में 39 स्थानों पर कोटा के छात्रों ने कब्जा जमाया है.
टॉप 10 में 6 छात्र और टॉप 20 में सभी 12 छात्र शहर के एएलएलईएन करियर इंस्टीट्यूट के हैं.
इंस्टीट्यूट के निदेशक ब्रजेश माहेश्वरी ने कहा, इसमें से नौ छात्र यहां कक्षा में उपस्थित होकर पढ़ाई कर रहे थे और तीन छात्र दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम से पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टॉप 100 रैंकों में से इसी इंस्टीट्यूट के कम से कम 39 छात्रों ने सफलता हासिल की है.
माहेश्वरी ने कहा, इंस्टीट्यूट में कक्षा में शामिल होकर पढ़ाई कर रहे अचर्ति गुप्ता ने NEET में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है. इससे पहले उसकी इस वर्ष एम्स प्रवेश परीक्षा में भी दूसरी रैंक आई थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI