NEET 2018: आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 14 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई
NEET 2018: बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च तक बढ़ा दी है.
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने मेडिकल के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च तक बढ़ा दी है. इससे पहले नीट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख गुरुवार 8 मार्च थी, जिसे बोर्ड ने अब बढ़ाने का फैसला किया है.
कोर्ट के फैलसे के बाद बोर्ड ने बढ़ाई तारीख
सीबीएसई ने आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद किया है, जिसमें कोर्ट ने आधार कार्ड की जगह वैकल्पिक आईडी कार्ड (राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि) के जरिए रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी है. बता दें कि अब तक बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य था.
6 मई को होगा नीट परीक्षा का आयोजन
कैंडिडेट्स याद रखें कि आवेदन की तारीख 12 मार्च 2018 शाम 5:30 बजे तक के लिए बढ़ाई गई है. ऑनलाइन फीस 13 मार्च रात 11:50 तक जमा कराई जा सकती है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 एग्जाम का आयोजन सीबीएसई की ओर से 6 मई को किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन? कैंडीडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है ऐसे में कैंडिडेट्स अवदेन से लेकर फीस इंटरनेट के जरिए जमा कर सकते हैं.Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI