NEET 2018: CBSE ने कैंडिडेट्स को दिया ये गलतियां सुधारने का आखिरी मौका
बता दें कि इस साल कुल 13,26,725 कैंडिडेट्स ने 2,255 सेंटर पर NEET का एग्जाम दिया है. इनमें से 5,80,648 लड़के हैं, जबकि 7,46,076 लड़किया हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने NEET 2018 के कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन में करेक्शन की सुविधा को ओपन किया है. 6 मई को NEET का एग्जाम होने के बाद जल्द ही Answer Keys भी जारी की जा सकती है. हालांकि उससे पहले ही CBSE ने कैंडिडेट्स के अनुरोध पर करेक्शन की सुविधा को ओपन किया है. इसके साथ ही CBSE ने ये भी साफ किया है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स को एप्लिकेशन में करेक्शन का कोई मौका नहीं दिया जाएगा.
CBSE ने एप्लिकेशन में डेट ऑफ बर्थ, कैंडिडेट की कैटेगरी और कैंडिडेट की डिसेबिलिटी से जुड़ी हुई जानकारी को ठीक करने का मौका दिया है. CBSE की एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की ये सुविधा 18 मई, शाम 5 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी. CBSE ने ये भी साफ किया है कि किसी भी कैंडिडेट की फीस को वापस नहीं किया जाएगा.
बता दें कि इस साल कुल 13,26,725 कैंडिडेट्स ने 2255 सेंटर पर NEET का एग्जाम दिया है. इनमें से 5,80,648 लड़के हैं, जबकि 7,46,076 लड़किया हैं. वैसे NEET एग्जाम को लेकर थोड़ा विवाद भी सामने आया था. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मानव संसाधन मंत्रालय को खत लिखते हुए कहा था कि बंगाल में NEET का एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स को बंगाली में मिलने वाले कवेश्चन पेपर में देरी हुई.
बता दें कि देशभर के मेडिकल और डेनटल कॉलेज में MBBS/BDS के एडिमिशन के लिए NEET का एग्जाम होता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI