नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) देश के सबसे बड़े एग्जाम्स में से एक है. यह एग्जाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) MBBS और BDS एस्पिरेंट्स के लिए कंडक्ट करता है. हर साल मेडिकल साइंस में करियर बनाने के लिए लाखों स्टूडेंट्स NEET का एग्जाम देते हैं. इस साल NEET का एग्जाम 5 मई को होने वाला है और 12 लाख स्टूडेंट्स ये एग्जाम देंगे. NEET के एग्जाम के लिए देशभर में 2300 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.
जानें NEET क्या है?
NEET का एग्जाम 3 घंटे का होता है और इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी के सवाल पूछे जाते हैं. पूछे जाने वाले कुल 180 सवालों में से 90 सवाल बायोलॉजी के होते हैं, जबकि 45-45 सवाल फिजिक्स और केमिस्ट्री के होते हैं. ये सभी सवाल क्लास 11th और 12th की किताबों से लिए जाते हैं. हर सवाल के सही जवाब के लिए NEET के एग्जाम में 4 मार्क्स दिए जाते हैं, जबकि सवाल गलत होने पर 1 नेगेटिव मार्क्स मिलता है.
NEET का एग्जाम क्लियर करने के लिए स्टूडेंट्स को ना सिर्फ फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रॉब्लम सॉल्व करने होते हैं, बल्कि इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए पूरे प्लान की जरूरत होती है.
पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें
एग्जाम से ठीक एक महीना पहले तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना है. किसी भी बड़े एग्जाम की तैयारी बिना क्वेश्चन पेपर सॉल्व किए नहीं की जा सकती है. पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने से इम्पोर्टेन्ट टॉपिक के बारे में सबसे बेहतर जानकारी हासिल हो जाती है. NEET का एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स को कम से कम 2015, 16 और 17 के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने चाहिए.
अपनी स्टडी स्टेटर्जी बनाएं
पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने पर आपको यह मालूम चल जाएगा कि किन टॉपिक पर आपकी पकड़ मजबूत और कौन से टॉपिक ऐसे हैं जो कि कमजोर रह गए हैं. इस बात का पता लगाने के बाद आप कमजोर रहने वाले टॉपिक पर ज्यादा मेहनत कर सकते हैं और अपने तैयारी के प्लान को उसी के अनुसार बना सकते हैं.
बायोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दें
NEET के एग्जाम में 180 में से 90 सवाल बायोलॉजी के होते हैं. ऐसे में इस एग्जाम को क्लीयर करने के लिए आपका सबसे ज्यादा फोकस बायोलॉजी पर ही होना चाहिए. अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो उसका गलत जवाब ना लिखें, क्योंकि 1 नेगेटिव मार्क्स मिलने पर भी आपके रैंक में हजारों का फर्क पड़ सकता है.
NCERT की किताबों से करें पढ़ाई
NEET के एग्जाम की तैयारी करने के लिए NCERT की किताबें जरूर पढ़ें. NCERT की किताबें क्वेश्चन को समझने में सबसे ज्यादा मददगार होती हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI