NEET 2020: रिलीज होने के तीन घंटे के भीतर चार लाख एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड
NEET 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज होते ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने डाउनलोड करना शुरू कर दिया है. अभी तक चार लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड भी हो चुके हैं.
NEET 2020 Admit Card Released: जहां एक तरफ नीट परीक्षा के आयोजन का जमकर विरोध हो रहा है वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट्स में जल्दी से जल्दी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की होड़ मची है. अभी एडमिट कार्ड रिलीज हुए तीन ही घंटे हुए हैं और करीब चार लाख से ऊपर एडमिट कार्ड डाउनलोड भी कर लिए गए हैं और लगातार डाउनलोड हो रहे हैं.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आज दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिये प्रवेश पत्र जारी किए थे. इस बाबत सूत्रों ने कहा, ‘‘ नीट परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र 12 बजे से डाउनलोड करने के लिये उपलब्ध हैं. पहले तीन घंटे में 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं. ’’ इंजीनियरिंग के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई एक से छह सितंबर के बीच होगी जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होनी है.
अन्य जानकारियां -
इस साल जेईई - मेन परीक्षा के लिए 9.53 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है जबकि नीट के लिए 15.97 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
कोविड-19 महामारी के कारण इन प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग बढ़ रही है. हालांकि शिक्षा मंत्रालय ने जोर दिया है कि परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही सितंबर में होंगी.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) सितंबर में होने जा रही मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं (नीट और जेईई) के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने, एक सीट छोड़कर बैठाने, प्रत्येक कमरे में कम उम्मीदवारों को रखने और एग्जिट के लिए अलग व्यवस्था करने जैसे कदम उठाएगी.
किए जा रहे हैं हर तरह के सुरक्षा इंतजाम -
एनटीए ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था, ‘‘ जेईई के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 की गई है जबकि नीट परीक्षा अब 2,546 केंद्रों के बजाय 3,843 केंद्रों पर होगी. जेईई कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जबकि नीट पारंपरिक तरीके से पेन और पेपर पर होती है. ’’ स्टेटमेंट में आगे कहा गया, ‘‘इसके अलावा जेईई-मुख्य परीक्षा के लिए पालियों की संख्या आठ से बढ़ाकर 12 कर दी गई है और प्रत्येक पाली में स्टूडेंट्स की संख्या अब 1.32 लाख से घटकर 85,000 हो गई है. ’’
IAS Success Story: कभी अंग्रेजी बनी थी बाधा, फिर हिंदी में दिया साक्षात्कार और बन गए टॉपर TISS Admission 2020: BA सोशल साइंस की 2020-23 सेशन की मेरिट लिस्ट रिलीजEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI