NEET 2020 & JEE Main To Be Conducted On Scheduled Time: चारों तरफ से हो रहे घनघोर विरोध के बावजूद नीट और जेईई मेन परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में परीक्षा को और नहीं टाला जा सकता. सुप्रीम कोर्ट भी इस बारे में अपना फैसला सुना चुका है कि, कोरोना के कारण जीवन रुक तो नहीं गया फिर हम बाकी चीजों को कब तक रोक सकते हैं. हालांकि स्टूडेंट्स से लेकर कई बड़े नेताओं तक किसी को भी किसी बात से फर्क नहीं पड़ रहा है. सब एक सुर में परीक्षा को स्थागित करने की मांग कर रहे हैं. आज इस सूची में ममता बनर्जी, मनीष सिसोदिया, राहुल गांधी, सुब्रमन्यम स्वामी, नवीन पटनायक के बाद राइटर चेतन भगत का भी नाम जुड़ गया है जिनका कहना है कि वैक्सीन आने के बाद परीक्षा करायी जाए. हालांकि इस पुरजोर विरोध के बावजूद ताजा जानकारी के अनुसार परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी.


एडमिट कार्ड होने वाला है रिलीज –


जहां जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज हो चुका है वहीं तगड़ी संभावना है कि नीट 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड भी इसी हफ्ते रिलीज हो जाएगा. जेईई मेन परीक्षा 01 से 06 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित होगी जबकि नीट परीक्षा की आयोजन की तारीख है 13 सिंतबर. पहले कई बार परीक्षा कोविड के कारण कैंसिल हुई है पर अब ऐसे आसार नहीं दिख रहे. एनटीए ने एडमिट कार्ड रिलीज होने के साथ ही यह भी कहा है कि तकरीबन 99 परसेंट कैंडिडेट्स को उनका चुना हुआ टेस्ट सेंटर दिया गया है. यही नहीं परीक्षा के दौरान सभी सेफ्टी मेजर्स भी फॉलो किए जाएंगे.


क्या है तैयारी –


एनटीए ने परीक्षा सुरक्षित तरीके से कराने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. जेईई मेन परीक्षा के लिए नंबर ऑफ सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 570 से 660 कर दी गई है और नीट परीक्षा के लए 2546 से 3842 सेंटर कर दिए गए हैं. यही नहीं जेईई मेन परीक्षा के लिए नंबर ऑफ शिफ्ट्स भी बढ़ा दी गईं हैं. पहले परीक्षा के लिए आठ शिफ्ट तय थीं जो अब बढ़ाकर बारह कर दी गई हैं. यही नहीं प्रति शिफ्ट कैंडिडेट्स की संख्या घटाकर 1.32 लाख से 85,000 कर दी गई है.


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI