NEET 2020 Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी है. हाल ही में हुए इस मेडिकल एग्जाम की आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए इन दोनों वेबसाइट्स का प्रयोग किया जा सकता है – ntaneet.nic.in और nta.ac.in. एनटीए ने इस बाबत नोटिस भी जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल के नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2020 में बैठे हों वे ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिस भी देख सकते हैं और आंसर की भी डाउनलोड कर सकते हैं.


एनटीए ने ये आंसर कीज सभी सेट्स जिसमें ई 1–ई 6, एफ 1- एफ 6, जी 1-जी 6 और एच 1 – एच 6 भी शामिल हैं, के लिए रिलीज की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें नीट परीक्षा 2020 इस साल सितंबर महीने की 12 तारीख को आयोजित हुई थी. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न  3,843 एग्जाम सेंटर्स में आयोजित हुई थी जिसके लिए इस साल करीब 15.97 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.


कैसे डाउनलोड करें आंसर की




  • नीट परीक्षा 2020 की आंसर की डाउनलोड करन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी ntaneet.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज के नीचे स्क्रॉल करके डाउनलोड्स सेक्शन में आएं.

  • यहां इस पब्लिक नोटिस का वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, National Eligibility Cum Entrance Test (UG) 2020 Answe Key.

  • यह लिंक मिलते ही इस पर क्लिक कर दें.

  • इतना करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिसमें एडवांस्ड आंसर कीज होंगी.

  • इसे डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.

  • अभी इस आंसर की पर ऑब्जेक्शन रेज नहीं किया जा सकता लेकिन जल्दी ही इस बारे में सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.

  • सूचना प्रकाशित होने के बाद ऑब्जेक्शन किया जा सकता है.

  • ताजा जानकारी के लिए कैंडिडेट समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.


IAS Interview: आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ कॉमन सवाल, जिन्हें कर लें अच्छे से तैयार

IIT Delhi ने JEE Advanced 2020 परीक्षा के लिए जारी की SOP, देखें यहां 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI