NEET 2020 Exam: नीट 2020 परीक्षा समाप्त, 85-90 फ़ीसदी स्टूडेंट्स ने लिया भाग, अब जारी होगी आंसर की जांच
NEET 2020 Exam: नीट 2020 की परीक्षा आज संपन्न हो गई, इस बार कुल 85-90 फीसद स्टूडेंट्स NEET 2020 परीक्षा में हुए शामिल
NEET 2020 Exam: काफी मसक्कत के बाद नीट यूजी 2020 की परीक्षा आज शाम 5:00 बजे सकुशल संपन्न हो गयी. आज परीक्षा सकुशल संपन्न होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के लिए की गयी सुविधा और सुरक्षा के लिए राज्य सरकारों एवं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का आभार भी व्यक्त किया है.
बता दें कि नीट 2020 की परीक्षा आज अपने नियत समय दोपहर बाद 02:00 बजे से शुरू होकर शाम 05:00 बजे संपन्न हो गई. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के किए गए ट्वीट के मुताबिक आज संपन्न हुई नीट 2020 की इस परीक्षा में लगभग 85 से 90 फीसद छात्रों ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 97 हजार 433 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था. आज की यह परीक्षा पूरे देश के 155 शहरों में 3843 परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में एक साथ आयोजित की गई थी. आज संपन्न हुई नीट 2020 की इस परीक्षा में भी 1 सितंबर 2020 से लेकर 06 सितम्बर 2020 तक आयोजित हुई JEE Main 2020 परीक्षा की ही भांति सभी इंतजामों और दिशा-निर्देशों का पालन किया गया.
अभ्यर्थियों की नजर में नीट 2020 परीक्षा:
आज संपन्न हुई नीट 2020 परीक्षा के कठिनाई स्तर की बात की जाय तो कुछ अभ्यर्थियों के मुताबिक फिजिक्स का पेपर हल करने में उनको कठिनाई हुई जबकि जूलॉजी के पेपर को हल करने में उनको आसानी महशूस हुई.
जानें कब आएगा नीट 2020 का रिजल्ट: आज सकुशल संपन्न हुई नीट 2020 की परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थियों की निगाहें नीट 2020 के रिजल्ट पर होंगी. तो इसके लिए बता दें कि NTA, नीट 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी करेगा. उसके बाद अभ्यर्थियों से जारी की गई प्रोविजनल ‘आंसर की’ के संबंध में आपत्ति मांगी जाएगी. आपत्ति का निस्तारण करने के बाद फाइनल ‘आंसर की’ जारी की जाएगी. इसके बाद ही नीट 2020 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI