JEE, NEET 2020: नीट 13 सितंबर तक स्थगित, 1 से 6 सितंबर के बीच होगी जेईई-मेन परीक्षा
जेईई-मेन परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी, जबकि जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी. नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.
नई दिल्ली: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 की तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं नीट और जेईई सितंबर तक स्थगित कर दी हैं.
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, ‘‘छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए हमने जेईई और नीट परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. जेईई-मेन परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी, जबकि जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी. नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.’’
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 26 जुलाई को, जेईई-मेन्स 18 से 23 जुलाई को होने तय थे. जेईई-एडवांस 23 अगस्त को होना तय था.
बता दें कि NEET के लिए 15 लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स ने आवेदन किया है. वहीं जेईई मेन में करीब 9 लाख कैंडीडेट शामिल होंगे. जेईई के एग्जाम 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले थे जबकि नीट एग्जाम 26 जुलाई को होने वाले थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI