NEET 2020 And JEE Mains Postponed By NTA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जुलाई में होने वाली नीट 2020 और जेईई मेन्स परीक्षाएं फिलहाल के लिए स्थगित कर दी हैं. यही नहीं इन परीक्षाओं के आयोजन की नयी तिथियां भी घोषित कर दी गयी हैं. एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके नयी परीक्षा तिथियों के बारे में जानकारी दी.


ये हैं नई परीक्षा तिथियां –


नीट 2020, जेईई मेन्स और जेईई एडवास्ड परीक्षाओं की नयी आयोजन तिथि इस प्रकार है.


जेईई मेन 2020 परीक्षा की आयोजन तिथि – 01 सितंबर से 06 सितंबर 2020


नीट 2020 परीक्षा की आयोजन तिथि – 13 सितंबर 2020


जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आयोजन तिथि – 27 सितंबर 2020


जुलाई में होनी थी परीक्षा –


नीट 2020 और जेईई मेन्स परीक्षाएं जुलाई के महीने में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर काफी विरोध होने लगा था. सोशल मीडिया में इस तरह के मैसेजेस की बाढ़ आ गयी थी जिसमें परीक्षा स्थगित करने की बात कही जा रही थी. सबकी अपनी-अपनी दलीलें थीं पर चाहते सब यही थे कि वर्तमान माहौल में परीक्षाएं आयोजित न की जाएं. खैर अंततः एनटीए ने स्टूडेंट्स की सुन ली है और परीक्षाएं सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दी गयी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फैसले ने स्टूडेंट्स के एक बड़े तबके को प्रभावित किया है. इस साल नीट परीक्षा 2020 के लिए करीब 16.84 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि जेईई मेन्स के लिए करीब 9 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे. इस फैसले के आने के बाद इन स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली होगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI