NEET 2020: नीट 2020 की परीक्षा आज दोपहर बाद 02:00 बजे शाम 05:00 बजे तक पूरे देश में एक साथ आयोजित होने जा रही है. यह भी बता दें कि इस साल नीट 2020 के लिए लगभग 15 लाख 97  अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. नीट 2020 की यह परीक्षा ऐसे समय में आयोजित की जा रही है जब पूरे देश में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है.


ऐसे में परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं और कई राज्यों ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के कई तरह की व्यवस्था भी किया है. जैसे-


कोरोना संक्रमण से बचने के लिए:  




  • परीक्षा हाल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए केवल 12 अभ्यर्थियों को ही एक कमरे में बैठाया जाएगा.

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल तक पहुंचने और परीक्षा हाल से निकलने के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी बनाया गया है.

  • परीक्षा हाल में इंट्री करने से पहले अभ्यर्थियों को अपने कोरोना नेगेटिव होने का सर्टिफिकेट भी दिखाना जरूरी किया गया है.


अभ्यथियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए की गई है यह व्यवस्था-


इंडियन रेलवे ने चलाई है स्पेशल ट्रेनें: अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए इंडियन रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई है जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो.


कोलकाता में भी मेट्रो की स्पेशल सर्विस: पश्चिम बंगाल सरकार ने भी नीट 2020 की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों और उनके माता-पिता के लिए स्पेशल मेट्रो ट्रेनें चला रही है.


दिल्ली ने भी चलाई दिल्ली मेट्रो: दिल्ली में भी अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए सुबह 8:00 बजे से ही दिल्ली मेट्रो चलाई जा रही है.




  1. महारष्ट्र सरकार ने भी नीट 2020 परीक्षा के मद्देनजर लोकल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दिया है.

  2. इसके साथ ही कई अन्य राज्यों ने भी नीट 2020 की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान किया है.


UPPCS Result: दो सगे भाई बने ऑफिसर, UPPCS में हुआ चयन, पढ़ें कैसा रहा तैयारी का तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI