NEET 2020 Result To Be Declared On This Date: ताजा जानकारी के अनुसार नीट परीक्षा 2020 का रिजल्ट संभवतः12 अक्टूबर या उससे पहले रिलीज कर दिया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह रिजल्ट ऑनलाइन डिक्लेयर करेगी, जिसे देखने के लिए आपको एनटीए नीट का आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ntaneet.nic.in. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालना होगा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 13 सितंबर को पेन पेपर मोड में आयोजित कराया गया था. कोविड के कारण परीक्षा का काफी विरोध हुआ था लेकिन करीब 15 लाख स्टूडेंट्स के लिए 3843 सेंटर्स पर परीक्षा संपन्न करायी गयी थी.


अन्य जानकारियां –


नीट परीक्षा 2020 का रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में होगा जिसमें कैंडिडेट के मार्क्स और रैंक दोनों दिए होंगे. जहां तक स्कोकार्ड डिटेल्स की बात है तो इसमें नीट का विषयवार परसेंटाइल स्कोर, टोटल मार्क्स, आल इंडिया रैंक (AIR) और कैटेगरी रैंक का डिटेल दिया होगा. इस परीक्षा के द्वारा करीब 80,005 सीट्स पर एमबीबीएस, 26,949 सीट्स पर बीडीएस और 52,720 सीट्स पर आयुष कोर्सेस में कैंडिडेट्स को इंडियन मेडिकल और डेंटल कॉलेजेस में एडमिशन दिया जाएगा.


ऐसे देखें रिजल्ट –


जारी हो जाने के बाद नीट 2020 परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ntaneet.nic.in पर.

  • इसके बाद होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, View NEET-UG 2020 Result.

  • मिलते ही इस पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही एक नया पेज कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा जिस पर कैंडिडेट को अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सिक्योरिटी पिन आदि डालने होंगे.

  • इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. बटन दबाते ही आपका नीट रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


Admissions 2020: Aligarh Muslim University ने जारी किया एंट्रेंस एग्जाम्स का रिवाइज्ड शेड्यूल, पढ़ें यहां

National Law University ने जारी की AILET 2020 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की, यहां से करें डाउनलोड

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI