NEET 2020 Exam Centre Change Option open: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने JEE Main 2020 के बाद अब NEET 2020 को लेकर भी एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020)  में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है.


नोटिस के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा केंद्र के शहर को बदलने का अवसर प्रदान किया है. लॉकडाउन को देखते हुए एनटीए ने NEET 2020 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 14 अप्रैल 2020 तक के लिए एक बार फिर से खोल दिया है. जो अभ्यर्थी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए अपने परीक्षा केंद्र के शहर को बदलना चाहते हैं तो वे आज ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपने एप्लीकेशन फॉर्म में मनचाहा शहर को अपना परीक्षा केंद्र चुन कर यथा स्थान पर करेक्शन कर दें.


परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि NEET UG 2020 के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए अब आपके पास केवल 3 दिन ही शेष बचे हैं. क्योंकि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का या परीक्षा केंद्र के शहर का विकल्प बदलने के लिए 14 अप्रैल 2020 शाम 5 बजे तक का समय दिया है. इसके बाद यह विंडो इन-एक्टिव हो जाएगी.


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. नीट 2020 के संबंध में एनटीए का नोटिस शेयर करते हुए लिखा है कि कोरोना वायरस के कारण हालात को देखते हुए मैंने एनटीए के महानिदेशक को सलाह दी है कि वे अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र के शहर को बदलने का एक अवसर और प्रदान करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI