NEET 2020 Important Instructions: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 13 सितंबर 2020 को अंडरग्रेजुएट मेडिकल एस्पिरेंट्स के लिए NEET 2020 परीक्षा का आयोजन करेगी. यह परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. कोरोना वायरस COVID-19 महामारी को देखते हुए, NTA ने परीक्षा के कुशल एवं सुरक्षित संचालन के लिए अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए हैं.
इसके तहत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} ने NEET 2020 एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण निर्देश हैं जिसे हर परीक्षार्थी को परीक्षा के दिन का पालन करना चाहिए. इस साल नीट 2020 परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपनी हेल्थ स्टेटस का उल्लेख करने और अपने हाल के ट्रेवलिंग हिस्ट्री का विवरण देने के लिए एक स्व-घोषणा फॉर्म भी लाना होगा.
नीट 2020 परीक्षा के दिन, परीक्षार्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा NEET 2020 के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए तथा फेस मास्क पहन कर ही परीक्षा स्थल पर आना चाहिए और NEET 2020 एडमिट कार्ड पर उल्लिखित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.
नीट-2020 परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी को रखना होगा इन चीजों का ध्यान
कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में केवल कुछ आइटम लाने की अनुमति है. वे निम्नलिखित हैं.
- NEET 2020 एडमिट कार्ड के साथ स्व- घोषणा फॉर्म
- अतिरिक्त फोटो जैसा कि एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किया गया है.
- वैध फोटो आईडी.
- पर्सनल हैण्ड सैनिटाइजर {50 ML}.
- पर्सनल पानी की बोतल जो कि पारदर्शी हो.
- मास्क और गल्व्स
- PwD सर्टिफिकेट और श्रुति लेखक संबंधित दस्तावेज, यदि लागू हो.
- NEET 2020 परीक्षा स्थल के अंदर स्मार्टफ़ोन और स्मार्टवॉच, हैंडबैग, गहने, टोपी, संचार उपकरणों सहित व्यक्तिगत सामान की अनुमति नहीं है.
NEET 2020: परीक्षा दिवस का महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन किसी प्रकार के कन्फ्यूजन से बचने के लिए परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षा केंद्र को जाकर देख लें.
- स्टूडेंट्स को खुद ही स्व-घोषणा पत्र भरना चाहिए और परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षक की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया जाना चाहिए.
- परीक्षा ख़त्म होने के बाद परीक्षार्थी को अपना एडमिट कार्ड और OMR सीट कक्ष निरीक्षक को दे देना चाहिए.
NEET 2020: ड्रेस कोड
- नीट 2020 के लिए ड्रेस कोड के अनुसार परीक्षार्थियों को कम ऊँची एड़ी के जूते / चप्पल पहनकर परीक्षा कक्ष में आने की अनुमति है. जूते/बंद जूते पहन कर आने की अनुमति नहीं है.
- आधी आस्तीन और लंबी आस्तीन वाले हल्के कपड़े पहन कर परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति नहीं है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI