NEET 2021: जल्द जारी किए जाएंगे नीट 2021 के एडमिट कार्ड, एग्जाम डे के लिए इन 5 बातों का रखें ख्याल
NEET 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2021 परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर NEET 2021 के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
![NEET 2021: जल्द जारी किए जाएंगे नीट 2021 के एडमिट कार्ड, एग्जाम डे के लिए इन 5 बातों का रखें ख्याल NEET 2021: Admit card of NEET 2021 will be issued soon, keep these 5 things in mind for exam day NEET 2021: जल्द जारी किए जाएंगे नीट 2021 के एडमिट कार्ड, एग्जाम डे के लिए इन 5 बातों का रखें ख्याल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/6e44f79ddb488fb71676311193fdb4cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2021 का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. नीट की एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 14 अगस्त को बंद हो गई थी और परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 15 अगस्त थी. एजेंसी जल्द ही NEET UG 2021 का हॉल टिकट जारी कर देगी. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
NEET 2021 का एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का यूज करके एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. यहां हम छात्रों को NEET एग्जाम डे के 5 प्वाइंट्स के बारे में बता रहे हैं. स्टूडेंस को इनके बारे में जरूर पता होना चाहिए.
NEET 2021 एग्जाम डे के लिए इन 5 बातों को रखें ध्यान
- नीट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. एडमिट कार्ड में कोविड-19 के मद्देनजर एग्जाम डे के लिए गाइडलाइन्स दिशा-निर्देशों और अतिरिक्त एहतियाती उपायों मेंशन किए गए हैं. इन गाइडलाइन्स का छात्रों को परीक्षा के दिन पालन करना अनिवार्य है.
- हॉल टिकट पर मेंशन रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार NEET परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करें. अगर पॉसिबल हो तो एग्जाम के दिन किसी भी तरह की कंफ्यूजन से बचने के लिए परीक्षा से एक दिन पहले एग्जाम वेन्यू पर विजिट करें.
- अगर NEET 2021 एडमिट कार्ड में कोई गलती है, तो फौरन एनटीए से कॉन्टेक्ट करें और इसकी रिपोर्ट करें.
- परीक्षा के दिन, एग्जाम सेंटर पर एक वैलिड फोटो आईडी और हालिया पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नीट 2021 एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर जाएं. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि NEET एडमिट कार्ड और फोटो आईडी के बिना, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- नीट 2021 के एडमिट कार्ड में सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी हो सकता है, जिसमें छात्रों को अपनी हेल्थ और हाल में की गई ट्रैवलिंग हिस्ट्री को मेंशन करना होगा.
नोट- उम्मीदवारोंं को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी व अन्य अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
JEE Main 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 के एडमिट कार्ड इस हफ्ते जारी होने की उम्मीद, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)