NEET Answer Key 2021 Released : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2021 की प्रोविजनल आंसर-की, OMR शीट और रिकॉर्ड किए गए रिस्पॉन्स जारी कर दिए हैं. प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in पर जा कर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
इससे पहले NTA ने कल, 14 अक्टूबर को NEET 2021 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो को बंद कर दिया था. वहीं आसंर-की को चेक करने और चैलेंज करने के लिए विंडो आज, 15 अक्टूबर को एक्टिव कर दी गई है. उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. यह सुविधा 17 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी.
आंसर-की एक्सेस करने के लिए दर्ज करें आवेदन संख्या और पासवर्ड
उम्मीदवार ध्यान रखें की NEET आंसर- की 2021 आधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in पर दो फेज में पब्लिश की जाती है -प्रोविजनल और फाइनल. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके प्रोविजनल NEET आंसर-की एक्सेस कर सकते हैं. NTA उम्मीदवार द्वारा मार्क किए गए आंसर के साथ NEET OMR शीट भी जारी की गई है.
NTA NEET 2021 आंसर-की कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in पर जाएं और उम्मीदवार के लॉगिन सेक्शन में जाएं.
- एक नया पेज ओपन होगा, यहां आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
- नीट ऑफिशियल आंसर-की 2021 एक नए टैब में खुलेगी
- NEET 2021 आंसर-की डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर भी रख लें.
नीट का आयोजन भारत में स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. परिणाम के बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अखिल भारतीय कोटा काउंसलिंग के लिए mcc.nic.in पर पंजीकरण शुरू करेगी.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
DU UG Admission 2021: अब तक 48 हजार से ज्यादा छात्रों को मिला दाखिला, कल जारी होगी 3rd कट-ऑफ लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI