NEET 2021: जुलाई में हो सकती है NEET परीक्षा, देखें NIRF की टॉप मेडिकल कॉलेज ऑफ़ इंडिया की लिस्ट
NEET 2021 Exam Latest Update: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क {NIRF} हर साल मेडिकल कॉलेजों सहित पूरे देश के शैक्षिक संस्थानों की रैंक लिस्ट जारी करता है. आइये यहां चेक करते हैं भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट.
NEET 2021 for List of Top Medical Colleges in India: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} ने काफी पहले JEE Main की परीक्षा तारीखों के साथ फरवरी सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसके तहत JEE Main 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा भी 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा 26 फरवरी तक चलेगी. इस साल से जेईई मेन की परीक्षा साल में चार बार होगी.
देश के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS में दाखिले के लिए होने वाली NEET 2021 परीक्षा संभव है कि जुलाई में आयोजित की जाये. एक्सपर्ट का मानना है कि चूंकि फरवरी का अंतिम सप्ताह चल रहा है लेकिन अभी तक NEET 2021 का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. सीबीएसई सहित अनेक राज्य बोर्डों ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है ये परीक्षाएं जून के अंत तक हो जायेंगीं. ऐसे में एक्सपर्ट कहते है कि बहुत कुछ संभव है कि जुलाई तक NEET- 2021 की परीक्षाएं आयोजित की जाएं. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा के लिए कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है.
फिर भी स्टूडेंट्स इसकी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है. इस लिए उन्हें यह भी जरूरी होगया है कि वे भारत में उन टॉप के मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट जानलें जहां MBBS और BDS कोर्सेस का संचालन होता है. शिक्षा मंत्रालय राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में मेडिकल कॉलेजों सहित पूरे देश में शैक्षिक संस्थानों को रैंकिंग जारी करता है. NEET 2021 की तैयारी करने वाले और स्नातक चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार NIRF 2020 रैंकिंग के अनुसार राज्यवार शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की सूची देख सकते हैं.
NIRF 2020: Top Medical Colleges In India
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर
- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
- अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कोच्चि
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुदुचेरी
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनिपाल
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
- मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी जनरल अस्पताल, चेन्नई
- श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
- सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
- वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली
- मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस, दिल्ली
- जेएसएस मेडिकल कॉलेज, मैसूर
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मंगलुरु
- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
- शिक्षा ओ ’अनुसन्धान, भुवनेश्वर
- डॉ. डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
- राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, चंडीगढ़
- दयानंद मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
- सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
- पीएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कोयंबटूर
- दत्त मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान, वर्धा
- एम एस रमैया मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
- एस आर एम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
- कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
- महर्षि मार्कंडेश्वर, अंबाला
- सेवथी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलीनगर
- केएस हेगड़े मेडिकल अकादमी, मंगलुरु
- कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, कराड
- श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुपति
- क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, इम्फाल पश्चिम
- महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुदुचेरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI