नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट ( NEET) 2021 की रिवाइज्ड एग्जाम डेट और अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही देशभर में NEET 2021 और अन्य प्रवेश परीक्षाओं पर फैसला लेंगी. हालांकि, मौजूदा कोविड- 19 स्थिति को देखते हुए छात्रों ने सरकार से NEET 2021 की परीक्षा को अक्टूबर 2021 तक स्थगित करने का आग्रह किया है.


हाईलेवल मीटिंग के बाद NEET 2021 को स्थगित करने की मांग बढ़ी


बता दें कि कोरोना संकट के दौरान बोर्ड और प्रवेश परीक्षा आयोजित करने को लेकर 23 मई, 2021 को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी जिसके बाद NEET 2021 को स्थगित करने की मांग बढ़ गई है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री सहित चार केंद्रीय मंत्रियों ने बैठक की अध्यक्षता की थी.  गौरतलब है कि राज्य के सभी शिक्षा मंत्रियों को आज यानी 25 मई 2021 तक 12वीं की परीक्षा के आयोजन को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.


वहीं रिपोर्ट के अनुसार  JEE मेन 2021 और NEET 2021 के बचे हुए सेशन आयोजित किए जाएंगे, लेकिन इन परीक्षाओं की कोई नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. इन्हीं के बीच छात्रों ने केंद्र सरकार से NEET 2021 की परीक्षा को अक्टूबर तक स्थगित करने का अनुरोध किया है.


छात्रों ने NEET 2021 परीक्षा की तैयारी के लिए मांगा है समय


बता दें कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र NEET 2021 के लिए भी उपस्थित होंगे.  छात्रों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है इसलिए उन्हें NEET 2021 परीक्षा की तैयारी के लिए थोड़ा और समय चाहिए. शॉर्ट नोटिस एग्जाम की तैयारी के समय के साथ न्याय नहीं कर सकता है.


छात्र अक्टूबर तक स्थगित कराना चाहते हैं NEET 2021 UG परीक्षा


देश भर के कई छात्रों का कहना है कि, सरकार को बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ NEET 2021 UG परीक्षा पर कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी बिंदुओं पर विचार करना चाहिए. हालांकि छात्रों ने परीक्षा को अक्टूबर 2021 तक स्थगित करने का आग्रह किया है. देखते हैं कि NEET 2021 पर क्या फैसला लिया जाता है.


ये भी पढ़ें


MP 12th Board Exam 2021: जून के पहले हफ्ते में 12वीं की परीक्षा पर फैसला लेगी सरकार


CBSE ने 10वीं क्लास रिजल्ट 2021 से संबंधित डिटेल्ड FAQs जारी किए, जानें कैसे पूछे जा रहे हैं सवाल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI