NEET 2021: 12 सितंबर को है एग्जाम, फिजिक्स सब्जेक्ट को क्रैक करने के लिए इन 5 स्ट्रैटजी से करें तैयारी
NEET 2021 Preparation Tips: मेडिकल के कैंडिडेट्स आमतौर पर फिजिक्स को सबसे कठिन सब्जेक्ट मानते हैं. चलिए यहां जानते हैं फिजिक्स सब्जेक्ट को क्रैक करने के टिप्स और स्ट्रैटजी
NEET 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा. हालांकि स्टूडेंट्स एग्जाम को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा को और स्थगित करने से इनकार किया है. ऐसे में अब परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास काफी कम समय बचा है. मेडिकल के कैंडिडेट्स आमतौर पर फिजिक्स को सबसे कठिन सब्जेक्ट मानते हैं. चलिए यहां जानते हैं फिजिक्स सब्जेक्ट को क्रैक करने के टिप्स और स्ट्रैटजी
NEE 2021: फिजिक्स में बेस्ट स्कोर के लिए इस स्ट्रैटजी से करें तैयारी
स्ट्रेटजी 1- सबसे ज्यादा वेटेज वाले टॉपिक्स और चैपटर्स की पहचान जरूरी
फिजिक्स सेक्शन को क्रैक करने का पहला स्टेप सबसे ज्यादा वेटेज वाले सब्जेक्ट्स और चैपटर्स के बेसिक कॉन्सेप्ट्स की पहचान करना है. पिछले साल के विश्लेषण के आधार पर, NEET 2021 के लिए कुछ सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स में शामिल हैं- यूनिट और मेजरमेंट, लॉ ऑफ मोशन, वर्क एनर्जी एंड पावर, सिस्टम ऑफ पर्टिकुलर एंड रोटेशन ऑफ मोशन, ग्रेविटेशन, मकैनिकल प्रॉपर्टीज ऑफ फ्लूड्स, थर्मोडायनामिक्स, वेव्ज, करंट इलेक्ट्रिसिटी,मूविंग चार्ज और मैग्नेटिज्म, रे ऑप्टिक्स और ऑप्टिकल इंस्ट्रूमेंट्स, वेव ऑप्टिक्स, ड्यूल नेचर और रेडिएशन ऑफ मैटर, और सेमीकंडक्टर.
स्ट्रेटजी 2-अपनी मेमरी की एक्सरसाइज करें
इस सेक्शन के सभी प्रश्नों में से कई ऐसे हैं जो फैक्चुअल या मेमरी बेस्ड हैं. इसलिए, अपनी टेस्टबुक्स को अच्छी तरह से पढ़ें और सभी महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को रिकॉल करने की कोशिश करें. इन प्रश्नों को सही करने से न केवल आपको आत्मविश्वास मिलता है बल्कि बहुत कम समय में कुशलता से मार्क्स हासिल करने में भी हेल्प मिलती है.
स्ट्रेटजी 3- सभी जरूरी फ़ार्मुलों का एक बैंक बनाएं
NEET में लगभग 20-25 प्रश्न स्टैंडर्ड फ़ार्मुलों के डायरेक्ट एप्लीकेशन हैं. हालांकि, समय की कमी आपको परीक्षा के दौरान उन फ़ार्मुलों को प्राप्त करने की अनुमति नहीं देगी. इसलिए, यह बहुत जरूरी है कि जाता है कि सभी स्टैंडर्ड फ़ार्मुलें आपके जुबान पर होने चाहिए. इसके लिए आपको सभी फॉर्मुलों को याद रखना चाहिए और नियमित रूप से उनका रिवीजन करना चाहिए, ताकि कोई कंफ्यून न हो. फ़ार्मुलों को याद रखने का एक आसान तरीका है कि आप एक फॉर्मूला चार्ट बना लें और उसे अपनी स्टडी टेबल के सामने दीवार पर चिपका दें ताकि यह आपकी नजरों के सामने रहे और आपके दिमाग में भी फ्रेश रहे.
स्ट्रैटजी 4- टाइम मैनेजमेंट जरूरी
NEET में फिजिक्स सेक्शन में 45 प्रश्न होते हैं. उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों को 55-60 मिनट के भीतर सॉल्व करने का टारगेट सेट करके चलना चाहिए. इसलिए सही फॉर्मुले को याद रखने के अलावा, आपको प्रॉब्ल्मस सॉल्व करने में भी स्पीड लाने की जरूरत है. फास्ट कैलकुलेशन करना सीखना और जहां भी रेलिवेंट हो वहां उचित अनुमान लगाना, कुछ ट्रिक्स हैं जो स्पीड से आंसर देने में मदद कर सकती हैं. सभी फॉर्मुलों को बेहतर ढंग से याद करने के लिए रेग्यूलर रूप से प्रैक्टिस टेस्ट अटेम्प्ट करने चाहिए.
स्ट्रैटजी 5- अपने रिजल्ट का विश्लेषण करें
प्रैक्टिस टेस्ट कोई मायने नहीं रखता अगर बाद में उन्हें एनालाइज न किया जाए. प्रत्येक प्रैक्टिस टेस्ट के बाद, पेपर का गहराई से विश्लेषण करें. इससे भी जरूरी बात यह है कि उन प्रश्नों की पहचान करें जिन्हें आप सॉल्व नहीं कर सके और जिन प्रश्नों का आपने गलत आसंर दिया और ये भी जानिए आपने ऐसी गलती क्यों की. प्रत्येक विषय के लिए इन छोटी-छोटी गलतियों की पहचान करना सुनिश्चित करें और आने वाली परीक्षाओं में इनसे बचने के लिए सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें
GATE 2022: गेट 2022 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें आवेदन प्रोसेस के सभी स्टेप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI