NEET 2021 Exam: नीट 2021 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 14 अगस्त है लास्ट डेट
NEET 2021 Exam: नीट 2021 परीक्षा 12 सितंबर को देश और विदेश के सेंटर्स पर पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. एनटीए द्वारा 13 भाषाओं में ये परीक्षा आयोजित की जा रही है.
![NEET 2021 Exam: नीट 2021 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 14 अगस्त है लास्ट डेट NEET 2021 Exam: NEET 2021 application correction window opens, August 14 is the last date NEET 2021 Exam: नीट 2021 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 14 अगस्त है लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/6e44f79ddb488fb71676311193fdb4cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2021 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है. जो उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म पहले ही जमा कर चुके हैं और अब उसमें कोई बदलाव या सुधार करना चाहते हैं तो वे 14 अगस्त (दोपहर 2 बजे) तक ऐसा कर सकते हैं.
छात्रों को अपनी क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइटों nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद वे करेक्शन कर सकते हैं. गौरतलब है कि नीट 2021 आवेदन विंडो 10 अगस्त को बंद कर दी गई थी.
13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी NEET 2021 परीक्षा
नीट 2021 परीक्षा 12 सितंबर को देश और विदेश के डेजिग्नेटेड सेंटर्स पर पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. एनटीए द्वारा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में NEET 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी.
NEET 2021 आवेदन पत्र मे कैसे करें करेक्शन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntaneet.nic.in पर जाएं.
- आवेदन पत्र में करेक्शन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें, या सीधे लॉगिन करें
- एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करें, यदि जरूरी हो तो डॉक्यूमेंट्स को फिर से अपलोड करें.
- अब NEET 2021 आवेदन पत्र को सेव करें और सबमिट कर दें.
करेक्शन विंडो बंद होने के बाद NEET 2021 एडमिट कार्ड होगा जारी
करेक्शन विंडो बंद होने के बाद NEET 2021 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड में अन्य जानकारी के साथ उम्मीदवारों के परीक्षा शहर, एग्जाम सेंटर की डिटेल और एग्जाम डे की गाइडलाइन्स दर्ज होंगी.
NEET स्कोर से इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
NEET का आयोजन MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है. 2020 से एम्स और जिपमर में एडमिशन भी नीट के जरिए हो रहा है. अन्य पाठ्यक्रमों के साथ, बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार भी बढ़ाई गई अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने जून TEE प्रोजेक्ट-असाइनमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट 31 अगस्त तक बढ़ाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)