NEET 2021 Exam Pattern: नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन {National Board of Examination- NBE} ने नीट 2021 पीजी {NEET PG 2021} परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन {National Eligibility cum Entrance Test for Post-Graduation 2021 June} 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है. जो कैंडिडेट्स अभी तक अप्लाई नहीं किये है और अप्लाई करना कहते हैं वे 15 मार्च 2021 तक ऑनलाइन मोड़ में अप्लाई कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स NEET PG 2021 परीक्षा के लिए एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर natboard.edu.in अप्लाई कर सकते हैं. इस बार नीट पीजी परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव किये जाने के कारण कैंडिडेट्स पर दबाव बना हुआ है. क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार प्रश्नपत्र पिछले बार की अपेक्षा लंबा हो सकता है. हालांकि अभी तक सेलेबस को बढ़ाया नहीं गया है. यह भी कैंडिडेट्स के बीच में भ्रम पैदा किये हुये हैं.
NEET PG 2021: ये हुए हैं बड़े बदलाव
आवेदन शुल्क में हुई बढ़ोत्तरी: नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़, इस बार सभी श्रणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाया गया है. सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 3750 रूपये से बढ़ाकर 5015 रूपये कर दिए गए हैं. वहीँ एससी / एसटी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के शुल्क में 2750 रूपये से बढ़ाकर 3835 रूपये कर दिया गया है.
परीक्षा केंद्र: NEET PG 2021 की परीक्षा के परीक्षा केंद्र को 165 से बढ़ाकर 255 किये गए हैं.
परीक्षा पैटर्न: जारी नोटिस के मुताबिक़ इस बार नीट पीजी 2021 परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और उनके अंक भी कम कर दिए गए है. इस बार कुल 200 MCQ होंगें और इनके अंक 1200 से घटाकर 800 कर दिया गया है. परीक्षा के टाइमिंग में बदलाव करते हुए अब यह परीक्षा 2 बजे से 5.30 बजे तक होगी. इसके पहले यह परीक्षा शाम 3.30 से 7 .00 बजे तक आयोजित की जाती थी.
नीट पीजी प्रवेश परीक्षा { NEET PG 2021 } के माध्यम से 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और 1,979 पीजी डिप्लोमा सीटों पर 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI