NEET-UG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हो गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स 6 अगस्त की रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. देशभर के तमाम केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा. लंबे समय से छात्र इस प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह सुनहरा अवसर है.
यह पहली बार है जब नीट यूजी के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. साल 2020 तक नीट यूजी पेपर पैटर्न में कैमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) से 180 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते थे. जिनका उत्तर केवल बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करके विशेष रूप से डिजाइन की गई शीट पर देना होता था. प्रत्येक सही जवाब के लिए छात्रों को चार मार्क्स दिए जाएंगे वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तहत एक मार्क काट लिया जाएगा.
जानिए कैसे करें अप्लाई
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट परीक्षा का आयोजन करेगा. एनटीए ने कोरोना महामारी की स्थितियों को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी की है. आप एप्लिकेशन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट (https://ntaneet.nic.in/Ntaneet) पर विजिट कर सकते हैं. नीट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (ntaneet.nic.in) पर जाएं. इसके बाद होमपेज के नीचे स्क्रॉल करें और 'पंजीकरण फॉर्म भरें' पर क्लिक करें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें, आवेदन संख्या नोट करें और दस्तावेज अपलोड करें. बता दें कि आवेदकों को निर्धारित मोड या प्रारूप द्वारा शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क के सफल भुगतान के बाद कंफर्मेशन पेज रिसीप्ट का एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें :-
IAS Success Story: लगातार दो बार यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली Swati Sharma से जानिए सफलता के टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI