NEET 2021 का एडमिट कार्ड अगले हफ्ते जारी किया जाएगा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भी कहा था कि यह परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा. परीक्षा 12 सितंबर को होगी तो इसका मतलब है कि NEET एडमिट कार्ड 9 सितंबर 2021 को जारी कर दिया जाएगा. नीट 2021 का एडमिट कार्ड एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने क्रेडेंशियल का यूज करते हुए एडमिट कार्ड जारी होने पर डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर पर नहीं होगी एंट्री
एनटीए ने कहा है कि किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में आवंटित तिथि और समय के अलावा परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार ये भी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है और इसके बिना परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
दुबई सहित कई एडिशनल एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी NEET 2021
गौरतलब है कि NEET 2021 को दुबई सहित कई एडिशनल एग्जाम सेंटर्स में ओवसीज मेडिकल उम्मीदवारों के लिए और तमिलनाडु के छात्रों की सुविधा के लिए चार नए शहरों - चेंगलपेट, विरुधुनगर, डिंडीगुल और तिरुपुर में कंडक्ट की जाएगी.
NEET एग्जाम सेंटर सिटी 155 से बढ़ाकर 198 की गई
NEET परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एग्जाम एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी द्वारा सभी जरूरी सावधानी बरती जाएगी.बता दें कि नीट परीक्षा केंद्र वाले शहरों को भी इस साल 155 से बढ़ाकर 198 कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों की संख्या भी पिछले साल के 3,862 केंद्रों से बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan PTET 2021: इस हफ्ते जारी होंगे राजस्थान PTET 2021 के एडमिट कार्ड, 8 सितंबर को है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI