नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 12 सितंबर को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2021 के लिए एग्जाम सेंटर सिटी की घोषणा कर दी है. NEET परीक्षा केंद्र 2021 के वो वेन्यू हैं जहां NEET-UG आयोजित की जाएगी. NEET एग्जाम सेंटर सिटी 2021 को NEET 2021 आवेदन पत्र भरने के समय चयनित शहरों के आधार पर उम्मीदवारों को अलॉट किया गया है. नीट यूजी में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सेंटर सिटी चेक कर सकते हैं. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि NEET के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले 9 सितंबर को जारी किए जाएंगे.


NEET एग्जाम सेंटर सिटी 2021 कैसे करें चेक



  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in  पर जाएं

  • इस लिंक पर क्लिक करें- ‘व्यू एडवांस्ड इंफॉर्मेशन फॉर अलॉटमेंट ऑफ सेंटर सिटी’

  • अगली विंडो पर, NEET 2021 आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड डालें

  • सबमिट करें और अलॉट किए गए NEET एग्जाम सेंटर सिटी व्यू करें.


दुबई सहित कई एडिशनल एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी NEET 2021
गौरतलब है कि NEET 2021 को दुबई सहित कई एडिशनल एग्जाम सेंटर्स में ओवसीज मेडिकल उम्मीदवारों के लिए और तमिलनाडु के छात्रों की सुविधा के लिए चार नए शहरों - चेंगलपेट, विरुधुनगर, डिंडीगुल और तिरुपुर में कंडक्ट की जाएगी.


NEET एग्जाम सेंटर सिटी 155 से बढ़ाकर 198 की गई
NEET परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एग्जाम एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी द्वारा सभी जरूरी सावधानी बरती जाएगी.बता दें कि  नीट परीक्षा केंद्र वाले शहरों को भी इस साल 155 से बढ़ाकर 198 कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों की संख्या भी पिछले साल के 3,862 केंद्रों से बढ़ा दी गई है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: कोचिंग छोड़कर सेल्फ स्टडी पर जताया भरोसा, कुछ इस तरह Alok Kumar बने आईएएस अफसर


Allahabad HC Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी का बढ़िया मौका, ऐसे करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI