NEET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET )2021 आवेदन फॉर्म सुधार सुविधा को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है. एनटीए ने कहा कि उम्मीदवार NEET 2021 फेज-2 और फेज-1 रजिस्ट्रेशन के दौरान जमा की गई डिटेल्स को 13 अक्टूबर तक मॉडिफाई कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी( NTA) फेज 2 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट के बाद NEET आंसर-की 2021 की घोषणा कर सकती है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फेज-2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाओं और आंसर-की पर ज्यादा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें.
नीट 2021 प्रोविजनल आंसर की 13 अक्टूबर के बाद हो सकती है जारी
इस संबंध में एनटीए (NTA) ने कहा कि कई उम्मीदवारों ने करेक्शन सुविधा के विस्तार के लिए अनुरोध किया था. नीट (NEET) 2021 प्रोविजनल आंसर की 13 अक्टूबर के बाद ही जारी होने की उम्मीद है, जब करेक्शन फैसिलिटी बंद हो जाएगी.
नीट 2021 फेज 2 रजिस्ट्रेशन और आंसर-की को लेकर ये हैं जरूरी अपडेट्स
- दूसरे फेज का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ही एनटीए (NTA) प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा.
- उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन (अगर कोई है तो) दर्ज कराने के लिए 4 से 5 दिनों का समय दिया जाएगा.
- NEET 2021 का परिणाम पूरी तरह से फाइनल आंसर-की पर बेस्ड होगा, जिसे उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर दर्ज किया जाएगा.
- NTA आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उम्मीदवार की रिस्पॉन्स शीट और मास्टर प्रश्न पत्र भी जारी करेगा.
- पिछले ट्रेंड के अनुसार अक्टूबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में परिणाम जारी होने की संभावना है.
NEET 2021 परीक्षा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी
बता दें कि परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 12 सितंबर 2021 को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. आवेदन पत्र भरने में किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले में, उम्मीदवारों NTA हेल्प डेस्क नंबर 01140759000 पर कॉल कर सकते हैं @nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
MHT CET 2021: PCM, PCB और आर्किटेक्चर की आंसर-की आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI