नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2021 B.Sc नर्सिंग कोर्स के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. एजेंसी ने कोर्स पूरा करने के लिए न्यूनतम आयु, न्यूनतम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और रिजर्वेशन पॉलिसी के संबंध में ये नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार NTA की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं जिसमें बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन को लेकर एनटीए द्वारा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के संबंध में डिटेल में बताया गया है. ये क्राइटेरिया भारतीय नर्सिंग काउंसिल (INC) द्वारा जारी किया गया है.


NEET 2021: बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया



  • क्राइटेरिया के मुताबिक जिस साल में उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं, उनकी आयु उस वर्ष के 31 दिसंबर को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और रिजर्वेशन पॉलिसी एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस पर भी उपलब्ध हैं.

  • उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता मानदंड भी पूरा करना होग. इसका मतलब यह है कि शुरुआत के लिए, एक उम्मीदवार को पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) और अंग्रेजी के विषयों में पास होना चाहिए और कक्षा 12 की क्वालिफाईंग परीक्षा में PCB में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए.

  • वे उम्मीदवार जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टेट ओपन स्कूल और केंद्र सरकार द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (एनआईओएस) से पास आउट हैं और उन्होंने केवल साइंस सब्जेक्ट और अंग्रेजी ही किया है, वे भी इसके लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं.

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, क्वालिफाईंग परीक्ष में पीसीबी में प्राप्त अंक 45% के बजाय 40% निर्धारित हैं.

  • बीएससी नर्सिंग कोर्स की एलिजिबिलिटी के लिए कक्षा 12 में अंग्रेजी होना अनिवार्य है.


NEET 2021 परीक्षा 12 सितंबर 2021 को की जाएगी आयोजित


इसके साथ ही बता दें कि NEET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है. करेक्शन विंडो 11 अगस्त को खोली जाएगी. वहीं नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जामिनेशन 12 सितंबर  2021 को आयोजित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


DU ने फैसला पलटा, 16 अगस्त से साइंस स्टूडेंट्स के लिए शुरू नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज


JEE Main Result 2021: जेईई मेन परिणाम 2021 घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI