NEET 2021: फेज 2 रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो दो दिन में हो जाएगी बंद, जल्द जारी होगी आंसर-की
NEET 2021: फेज 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रोविजनल नीट 2021 आंसर-की जारी किए जाने की उम्मीद है. NTA द्वारा वेबसाइट पर प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 10 अक्टूबर को NEET फेज 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगी. जिन उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स जमा करनी है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉग इन करें और प्रक्रिया को पूरा करें. फेज 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद NTA द्वारा प्रोविजनल NEET 2021 आंसर-की जारी किए जाने की उम्मीद है. NTA वेबसाइट पर प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी करेगा.
NEET फेज 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य
सभी उम्मीदवारों के लिए NEET फेज 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. इस संबंध में एनटीए ने कहा है कि , "दूसरे फेज की जानकारी भरने के अभाव में उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी." यह भी एक करेक्शन विंडो है. उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण के दौरान सबमिट की गई कुछ इंफॉर्मेशन में बदलाव करने की अनुमति है.
करेक्शन विंडो के दौरान इन इंफॉर्मेशन को कर सकते हैं एडिट
वे NEET 2021 आवेदन पत्र करेक्शन विंडो के दौरान जेंडर, नेशनलिटी, ईमेल,एड्रेस, कैटेगिरी, सब-कैटेगिरी और एजुकेशनल डिटेल्स एडिट कर सकते हैं. लेटेस्ट नोटिस में NTA ने कहा कि उम्मीदवारों को NEET फेज 2 रजिस्ट्रेशन 2021 के दौरान डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की जरूरत नही है. हालांकि इससे पहले, एजेंसी ने कहा था कि उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दूसरे फेज के दौरान 57 कॉलम भरने होंगे, जिसमें चार डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना शामिल है.
NEET 2021 परिणाम की तारीख अभी नहीं की गई है घोषित
NEET 2021 परिणाम की तारीख और टाइम के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. पिछले साल एनटीए को करीब एक महीने का समय लगा था. 2020 में NTA को उन छात्रों के लिए एक स्पेशल परीक्षा आयोजित करनी थी जो कोविड-19 महामारी के कारण दी गई तारीख पर एंट्रेंस एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए थे. दूसरे फेज की परीक्षा के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए गए थे.
ये भी पढ़ें
UP TET 2021: यूपी TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें एग्जाम डिटेल्स और कैसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI