NEET 2021: TN सरकार ने मेडिकल एडमिशन पर NEET के प्रभाव की स्टडी के लिए गठित की कमेटी, जनता से भी मांगी राय
NEET 2021:तमिलनाडु के छात्रों पर मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाली NEET परीक्षा के प्रभाव की स्टडी करने लिए सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. वहीं अब सरकार ने इस मामले पर जनता से भी राय मांगी है. जनता को 23 जून तक अपने सुझाव शेयर करने के लिए कहा गया है.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2021 परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाली है. वहीं तमिलनाडु सरकार ने मेडिकल प्रवेश पर NEET 2021 के प्रभाव की स्टडी करने के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है. इसके साथ ही सरकार ने आम जनता से 23 जून 2021 तक NEET 2021 पर अपनी राय भेजने के लिए कहा है. इसके लिए सरकार ने बकायदा नोटिस जारी कर NEET परीक्षा को लेकर लोगों से सुझाव मांगे हैं.
सरकार ने नोटिस जारी कर लोगों से मांगी नीट 2021 पर राय
स्थानीय दैनिक के अनुसार सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा है, " नीट 2021 पर जनता की राय आमंत्रित की जाती है और इसे 23 जून 2021 को या उससे पहले ईमेल या डाक द्वारा या समिति कार्यालय में निदेशक चिकित्सा शिक्षा परिसर में रखे गए बॉक्स में पांच पृष्ठों से अधिक नहीं भेजा जा सकता है. राय भेजने के लिए ईमेल आईडी neetimpact2021@gmail.com है."
कमेटी NEET बेस्ड एडमिशन के छात्रों पर पड़े प्रभाव की कर रही स्टडी
बता दें कि NEET परीक्षा पहली बार वर्ष 2012 में शुरू की गई थी. आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित कई राज्यों ने परीक्षा का कड़ा विरोध किया है. वही मद्रास उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके राजन के नेतृत्व वाली समिति अब इस बात की स्टडी करेगी कि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नीट बेस्ड एडमिशन ने तमिलनाडु के छात्रों को प्रभावित किया है या नहीं. कमेटी को एक महीने में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.
समिति की सिफारिशो के आधार पर सरकार आगे की योजना बनाएगी
गौरतलब है कि सरकार नीट 2021 पर समिति की सिफारिशों के आधार पर अपनी अगली कार्रवाई की योजना बनाएगी. वहीं आम जनता की राय भी सरकार के एक्शन प्लान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी सभी हितधारकों को 23 जून 2021 तक NEET 2021 पर अपनी राय साझा करने के लिए कहा गया है
वहीं इस महीने की शुरुआत में, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि कोविड-19 के कारण प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए सभी बड़े स्केल के एंट्रेंस एग्जाम को रद्द कर देना चाहिएस्टालिन ने बताया कि महामारी के कारण कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली पेन-एंड-पेपर एंट्रेंस एग्जाम को लेकर भी यही चिंता थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI