NEET 2022: आर्मी के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए पास करनी होगी नीट परीक्षा, यहां जानें डिटेल्स
Army Nursing Colleges Admission: अब विद्यार्थियों को आर्म्ड फोर्सेज नर्सिंग कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए नीट परीक्षा को क्रेक करना होगा.
Admission in Army Nursing Colleges: देश के आर्म्ड फोर्सेज नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए अब छात्राओं को नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) को क्वालीफाई करना होगा. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग के कोर्स संचालित हैं. लेकिन अभी तक इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए अलग से एग्जाम का आयोजन किया जाता था. आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक साइट (Official Site) neet.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के द्वारा चलाए जा रहे नर्सिंग कॉलेजों की संख्या की बात करें तो देश में फिलहाल छह कॉलेज संचालित हैं, जिनमें केवल महिलाओं को ही एडमिशन दिया जाता है. यह कॉलेज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, पुणे और बेंगलुरु में है. इन नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की कुल 220 सीटें हैं. जिनमें एडमिशन प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आवेदन करने की समय सीमा को भी बढ़ा दिया है. अब विद्यार्थी 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. पूर्व में आवेदन की आखिरी तारीख छह मई रखी गयी थी.
इसलिए किया जाता है परीक्षा का आयोजन
नीट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष पाठ्यक्रम, बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंसेज और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों जैसे स्नातक चिकित्सा और पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं को पास करनी होती है. जानकारी के अनुसार नीट 2022 में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे. परीक्षा को तीन सेक्शन में विभाजित (Divide) किया जाएगा - भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान. प्रत्येक विषय में से 50 प्रश्न होंगे जो दो खंडों (ए और बी) में विभाजित होंगे. परीक्षा 200 मिनट (3 घंटे 20 मिनट) की अवधि की होगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 05:20 तक चलेगी.
Bank Jobs 2022: बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, इस बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI