NEET 2022 Admit Card: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
NEET UG Admit Card 2022: नीट यूजी परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा जल्द ही प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार यहां दिए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे.
NEET 2022 Admit Card Expected Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate Examination) के लिए जल्द एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. नीट यूजी परीक्षा 2022 का आयोजन 17 जुलाई 2022 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा.
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित होगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की होगी. हालांकि एनटीए ने 29 जून को शहर आवंटन स्लिप जारी की गई थी.
इसलिए होता है परीक्षा का आयोजन
नीट परीक्षा का आयोजन प्रत्येक साल एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष डिग्री, बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंसेज और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों जैसे स्नातक चिकित्सा और संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चरण 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- चरण 4: अब उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
- चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- चरण 6: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
FMGE June Result 2022: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2022 के नतीजे जारी, यहां करें चेक
Rajasthan Jobs 2022: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कई पदों पर निकली भर्ती, कोई आवेदन शुल्क नहीं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI